इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कुछ बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। पहले दो हफ्तों में 300 से अधिक छक्के और 400 से भी ज्यादा चौके देखने को मिले हैं।
ऐसे में दर्शकों को इंतजार है कि 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड कौन सा बल्लेबाज इस लीग में अपने नाम करेगा। युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय टी20 इतिहास में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप के उद्घाटन सत्र में ही स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया था। हालांकि दुनिया की बहुचर्चित लीग यानी आईपीएल में अब तक यह कमाल कोई नहीं कर पाया है लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने एक ओवर में लगातार 3 या उससे अधिक छक्के जमाए।
इस लेख में हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं:-
#5 जोफ्रा आर्चर
इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। शारजाह के मैदान पर 19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना चुकी थी। सबके मन में यही सवाल था कि क्या पिंक आर्मी का स्कोर 200 तक पहुंच जाएगा। लेकिन इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने सिर्फ 8 गेंद पर 27 रन की तूफानी पारी खेल स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। आर्चर ने पारी के आखिरी ओवर में एक, दो नहीं बल्कि चार छक्के जड़े। लुंगी एनगीडी के इस ओवर में कुल 30 रन बने। इस ओवर की बदौलत राजस्थान का स्कोर 7 विकेट पर 216 तक पहुंच गया। इसी के साथ आर्चर के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल उन्होंने लुंगी एनगीडी की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा, जो नो बॉल थी। इसके बाद फ्री हिट वाली चौथी गेंद भी एनगीडी ने नो बॉल फेंक दी, जिसमें आर्चर ने चौथा छक्का लगाया था। इस तरह से ऑर्चर के नाम दो सही गेंदों में चार छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह मैच राजस्थान ने 16 रनों से जीत लिया था।