IPL 2020 में शुक्रवार, 30 अक्टूबर को किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच इस सीजन का सबसे अहम मुकाबला खेला जायेगा। दोनों टीमें अंतिम 4 में जगह पाने के लिए आमने-सामने होंगी। पंजाब ने पिछले 5 मैच लगातार जीते है और अंक तालिका में वह चौथे स्थान पर मौजूद है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन उतार चढ़ाव वाला रहा है और अंक तालिका 7वें स्थान पर बने हुए है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से बाजी मारी थी। उस मैच में राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर रॉयल्स को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज कराया था।
पिछले 5 मुकाबलों में टॉप 3 टीमों को हराकर और लगातार सभी मुकाबले जीतकर किंग्स XI पंजाब ने इस सीजन ख़िताब की दावेदारी का दावा ठोक दिया है। टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है। गेंदबाजी में भी टीम ने बेतरीन प्रदर्शन दिखाया है, तो अहम मौकों पर अनुभवी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है। पंजाब की परेशानी केवल ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म है।
दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स भले अंक तालिका में 7वें स्थान पर मौजूद है। अगर वह पंजाब को मात देते है, तो अंक तालिका का खेल और भी दिलचस्प हो जायेगा। रॉयल्स ने पिछला मुकाबला मुंबई के खिलाफ बेहतरीन तरीके से जीता था। बेन स्टोक्स ने शानदार शतक लगाकर अपने आप को साबित किया। रॉयल्स की निगाहें जीत के साथ साथ प्लेऑफ़ पर भी होंगी।
किंग्स XI पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
Kings XI Punjab: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मंदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, क्रिस जॉर्डन, मुरगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
Rajasthan Royals: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, रोबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी।
मौसम की जानकारी: शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में गर्मी ज्यादा रहने वाली है। तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास रहेगा।
पिच रिपोर्ट: अबू धाबी में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 160 रनों के पार का लक्ष्य रखना होगा।
IPL 2020 KXIP vs RR (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (7.30 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP