आईपीएल (IPL 2020) में आज किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच प्लेऑफ़ की जंग के लिए अहम मुकाबला खेला जाना है। रॉयल्स और किंग्स के बीच यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा, जहाँ दोनों टीमों की निगाहें जीत के साथ अंतिम 4 में जगह बनाने पर भी होगी। पंजाब ने पिछले 5 मैच लगातार जीते है और अंक तालिका में वह चौथे स्थान पर मौजूद है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन उतार चढ़ाव वाला रहा है और अंक तालिका 7वें स्थान पर बने हुए है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से बाजी मारी थी।
किंग्स XI पंजाब और राजस्थान के बीच हुए पिछले मुकाबले में राहुल तेवतिया ने ऐतिहासिक पारी खेली थी और टीम को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज कराया था। इस दौरान राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में 5 छक्के भी जड़े थे लेकिन समय के साथ-साथ टीम का प्रदर्शन भी बदल गया है। पंजाब की टीम पिछले 5 मुकाबलों को जीतकर रॉयल्स से भिड़ेगी, तो राजस्थान ने भी अपने पिछले मुकाबले में टेबल टोपर मुंबई को 8 विकेट से हराया है। पिछले कुछ मैचों के आधार पर देखा जाए, तो पंजाब टीम का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले भारी नजर आता है। लेकिन रॉयल्स की विदेशी ख़िलाड़ी फॉर्म में आ चुके है, इसलिए उन्हें भी कम समझना गलती होगी।
बेन स्टोक्स ने मुंबई के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी और उनका साथ संजू सैमसन ने बखुबी निभाया था। राजस्थान के लिए चिंता का सबब उनकी गेंदबाजी में नजर आता है। जोफ्रा आर्चर के अलावा कोई भी गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। दूसरी तरफ पंजाब की परेशानी मध्यक्रम में नजर आती है। ग्लेन मैक्सवेल लगातार फ्लॉप हो रहे है और इस समस्या का समाधान कप्तान राहुल को ढूँढना होगा।