आईपीएल (IPL 2020) का यह संस्करण अपने आधे चरण से ज्यादा पूरा हो चुका है। यह सीजन अभी तक कई टीमों के लिए शानदार साबित हुआ है वहीं कुछ टीमों के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। बात की जाये अगर 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की तो इस साल टीम का प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का रहा है और टीम 12 मैचों में अपने चार मैच ही जीत पाई है।
टी20 क्रिकेट में डॉट गेंदों का महत्व अधिक रहता है। जब गेंदबाज अधिक डॉट गेंद करता है तो बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता है और वह दबाव की वजह से गलत शॉट खेल देते हैं, जिससे उनके विकेट मिलने की संभावना अधिक रहती है। पारी में जितनी ज्यादा डॉट गेंद होंगी, बल्लेबाजों पर उतना ही दबाव बढ़ेगा और टीम उतना ही कम रन स्कोर कर पाएगी, इसका फायदा विपक्षी टीम को मिलता है।
यह भी पढ़ें : IPL 2020 में सबसे ज्यादा डॉट गेंदे डालने वाले 4 गेंदबाज
IPL के इस सीजन में हमें कई गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. गेंदबाजों ने अपने चतुर गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा है और पारी में अधिक से अधिक डॉट गेंद डाली हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आईपीएल 2020 में एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले टॉप तीन गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं :
#3 मोहम्मद सिराज (16)
इस सीजन जिन गेंदबाजों ने एक बेहतरीन स्पेल डाला है उनमें से एक मोहम्मद सिराज भी हैं। मोहम्मद सिराज ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक कमाल का स्पेल किया था और कोलकाता के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान कर दिया था। सिराज ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 16 डॉट गेंद डाली थी और 3 विकेट चटकाए थे।