रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से अभी तक आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
विराट कोहली ने मैच के बाद बताया कि क्या-क्या चीजें गलत हुईं जिसकी वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने आखिर के 5 ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की और उसकी वजह से टीम उतने रन नहीं बना पाई जितने रन इस पिच पर चाहिए थे। विराट कोहली ने कहा,
हमारी बैटिंग काफी अजीबोगरीब रही। जो भी शॉट्स हमारे बल्लेबाजों ने खेले वो सीधा फील्डर्स के हाथ में गए और ये चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं। उन्होंने आखिरी 5 ओवरों में अच्छे एरिया में गेंदबाजी की और हमें 20 रन कम बनाने दिए। गेंदबाजी की अगर बात करें तो 17वें ओवर तक हम मुकाबले में थे और हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। हमने सोचा था कि क्रिस मॉरिस और डेल स्टेन को शुरुआती ओवर्स में स्विंग मिलेगी और वाशिंगटन सुंदर पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करेंगे। हमें शुरुआत में कुछ विकेट की जरुरत थी लेकिन उनके बल्लेबाजों ने बेहतरीन काम किया।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर किरोन पोलार्ड का बड़ा बयान
आईपीएल में कोई भी टीम किसी से कम नहीं है - विराट कोहली
विराट कोहली के मुताबिक आईपीएल में ऐसा कई बार हो चुका है कि कई टीमें शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो कई टीमें बाद में रफ्तार पकड़ती हैं। उन्होंने कहा,
ऐसा हर बार होता है। कई टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत में ही पीक पर आ जाती हैं तो कुछ टीमों को थोड़ा समय लगता है। इस बार भी यही देखने को मिल रहा है कि निचले क्रम की टीमें अब बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आप किसी भी टीम को कम करके नहीं आंक सकते हैं।
आपको बता दें कि आरसीबी के अभी 14 ही अंक हैं और प्लेऑफ में उन्हें अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए कम से कम एक जीत और चाहिए। अगर वो अपने अगले दोनों मुकाबले हारते हैं तो उनके टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा रहेगा।