IPL 2020 में रविवार को भी डबल धमाल देखने को मिलेगा। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आमने-सामने होंगे और दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत होगी। बात अगर पहले मुकाबले की करें, तो बैंगलोर का पलड़ा चेन्नई के मुकाबले भारी है। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ्स में लगभग जगह बना ली है। चेन्नई की बात की जाए तो यह सीजन उनके लिए सबसे खराब सीजन में से साबित हुआ है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में बैंगलोर ने 37 रनों से बाजी मारी थी।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे इस मुकाबले का आगाज़ होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ़िलहाल 7 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बना हुआ है। चेन्नई के खिलाफ इस जीत के साथ विराट कोहली की टीम प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर सकती है। टीम का हर एक ख़िलाड़ी जीत के लिए अहम योगदान देता हुआ नजर आ रहा है। एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, क्रिस मोरिस बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार टूर्नामेंट में हार हो रही है और धोनी की कप्तानी पर अब ज्यादा सवाल उठने लगे है। पिछले मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से रौंद डाला, जिसके बाद उनकी अंतिम 4 में जाने की सभी उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है। सोशल मीडिया पर चेन्नई के प्रदर्शन की बढ़ चढ़कर आलोचनाएँ हो रही है, तो टीम के सच्चे फैन्स सपोर्ट भी करते हुए नजर आये।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
Royal Challengers Bangalore: आरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस मोरिस, वॉशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
Chennai Super Kings: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), एन जगदीशन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा।
मौसम की जानकारी: दुबई में तापमान तकरीबन 35 डिग्री के आसपास होगा, शाम को गर्मी के साथ मैदान पर नमी भी देखने को मिल सकती है।
पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। दुबई के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
IPL 2020 RCB vs CSK (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (3.30 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP