आईपीएल 2020 (IPL 2020) में 15 अक्टूबर को एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में पंजाब की टीम ने बैंगलोर को मात दी थी। यह एकलौता मुकाबला है, जिसमें पंजाब को इस सीजन जीत मिली थी। अन्यथा टीम ने 6 मुकाबलों में हार का सामना किया है। दूसरी तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना शानदार फॉर्म में चल रही और 7 मैचों में से 5 जीत चुकी है, तो दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में है। पिछले मुकाबले में एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) की तूफानी पारी के साथ जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली थी और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 82 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। बैंगलोर का हर ख़िलाड़ी टीम की जीत में अपना योगदान देता हुआ नजर आ रहा है। पंजाब के खिलाफ टीम चाहेगी कि पिछला हिसाब चुकता करे और अपना जीत का कारवां आगे बढ़ाएं।
दूसरी तरफ बात की जाए पंजाब की, तो टीम के हालात ख़राब है। अभी तक हुए 7 मुकाबलों में पंजाब को केवलमात्र एक जीत मिली है और 6 में हार झेलनी पड़ी है। पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान राहुल ने कहा कि ऐसे निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके पास कोई जवाब नहीं है। राहुल और मयंक के शानदार फॉर्म के बाद भी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है।
किंग्स XI पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
Kings XI Punjab: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह।
Royal Challengers Bangalore: आरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस मोरिस, वॉशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
मौसम की जानकारी: शाम को मैदान पर हलकी नमी के साथ हवा भी चलेगी, साथ ही चौकों-छक्कों की बारिश का होना तय है। तापमान 35 से 41 के बीच रहेगा।
पिच रिपोर्ट: पिछले कुछ मुकाबलों में शारजाह की पिच पर बदलाव देखने को मिला है। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम नाकाम हो रही है। इसलिए पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 के करीब का स्कोर भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।