रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच आज आईपीएल (IPL 2020) का दूसरा अहम मुकाबला खेला जायेगा। यह जबरदस्त भिड़ंत शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से देखने को मिलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद के पास मौका होगा कि बैंगलोर के खिलाफ जीत हासिल कर अपने आप को प्लेऑफ़ की रेस में बनाये रखे। अन्यथा हार मिलने वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। दूसरी तरफ विराट की सेना की नजर जीत के साथ प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने पर होगी।
प्लेऑफ़ के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अहम होने वाला है। बैंगलोर प्लेऑफ़ के दरवाजे से केवल 1 कदम दूर है। बैंगलोर ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन आगाज़ किया था लेकिन पिछले 2 मुकाबलों में मिली लगातार हार से बैंगलोर की राह मुश्किल हो गई है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में दिल्ली को 88 रनों की बड़ी मात दी थी और प्लेऑफ़ की उम्मीदें जिन्दा रखी। पिछले कुछ मुकाबलों का प्रदर्शन देखें, तो इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा रॉयल चैलेंजर्स के मुकाबले भारी नजर आता है लेकिन विराट की टीम को कम समझना भूल हो सकती है।
हैदराबाद के पास अंतिम 4 में जगह बनाने के अवसर कम है लेकिन टीम को बाकी बचे दोनों मैच में जीत जरुरी है। उसके बाद बाकि टीमों के नतीजों पर उनकी किस्मत का फैसला टिका हुआ है। 10 अंक के साथ हैदराबाद छठे स्थान पर मौजूद है। दूसरी तरफ विराट कोहली को आगामी दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी या फिर कम से कम 1 मुकाबला जीतना होगा। हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ बैंगलोर लगभग प्लेऑफ़ में पहुँच जायेगा। हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी परेशानी फ़िलहाल ऋद्धिमान साहा और विजय शंकर की चोट है। दोनों ख़िलाड़ी पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे। बैंगलोर के लिए विराट कोहली का फॉर्म में आना जरुरी हो गया है।