IPL 2020, RR vs RCB - मैच प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

Photo- IPL
Photo- IPL

आईपीएल (IPL 2020) में शनिवार, 17 अक्टूबर को होने वाले पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला जायेगा। बैंगलोर की टीम इस साल बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन पिछले मुकाबले में उन्हें किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हार मिली थी। दूसरी तरफ राजस्थान का प्रदर्शन मिलाजुला ही रहा है। अपने पिछले मुकाबले उन्हें दिल्ली से हार झेलनी पड़ी। दोनों टीमों के बीच हुआ इस सीजन का पहला मुकाबला विराट की सेना ने जीता था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा इस मैच में भारी रहेगा। अंक तालिका में बैंगलोर तीसरे नंबर पर मौजूद है। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में उनके सभी ख़िलाड़ी टीम की जीत में अहम योगदान दे रहे है। बल्लेबाजी में कोहली, डीविलियर्स समेत सभी अच्छी फॉर्म में है, गेंदबाजी में चहल, उडाना और मोरिस ने जिम्मा संभाला हुआ है। रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ बैंगलोर चाहेगी कि प्लेऑफ्स में जाने की राह और आसान हो जाए।

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन अंडरडॉग टीम की तरह खेली है। हारे हुए मैचों में टीम ने वापसी कर जीत हासिल की है, तो कभी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। राजस्थान चाहेगा कि उसके बल्लेबाज टीम के लिए उम्दा बल्लेबाजी करे, ताकि युवा ख़िलाड़ी रियान पराग और राहुल तेवतिया पर मैच जीताने की जिम्मेदारी न आये। अंक तालिका में रॉयल्स 3 जीत और 5 हार के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है।

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

Rajasthan Royals: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, रोबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।

Royal Challengers Bangalore: आरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस मोरिस, वॉशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

मौसम की जानकारी: शनिवार को होने वाले पहले मुकाबले में मौसम साफ़ रहने वाला है। तापमान दोपहर के समय तकरीबन 36-40 डिग्री के बीच में होगा।

पिच रिपोर्ट: दुबई में टॉस जीतकर हर टीम बल्लेबाजी कर रही है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 150 से ऊपर का स्कोर खड़ा करना होगा उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

IPL 2020, RR vs RCB (TV and Live Streaming Details)

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications