कोलकाता नाइट राइडर्स के चीफ मेंटर डेविड हसी ने टीम के नए युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन की काफी तारीफ की है। डेविड हसी ने टॉम बैंटन को केकेआर का एक्स फैक्टर बताया है। यहीं नहीं उन्होंने बैंटन की तुलना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टायलिश बल्लेबाज केविन पीटरसन से की है।अपने 12 मिनट के सेशन में डेविड हसी ने केकेआर की टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो टॉम बैंटन को इस सीजन खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पुराने खिलाड़ियों पर ज्यादा दारोमदार रहेगा।ये भी पढ़ें: करुण नायर ने भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर दिया बयानजितने भी नए प्लेयर्स को साइन किया गया है मैं उनको लेकर काफी उत्साहित हूं। कई विदेशी खिलाड़ी अभी तक आए नहीं हैं लेकिन हम टॉम बैंटन को खेलते देखना चाहते हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि मेरे हिसाब से दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, सुनील नारेन और आंद्रे रसेल पर काफी कुछ निर्भर करेगा। ये खिलाड़ी टीम के कल्चर को कंट्रोल करते हैं और युवा प्लेयर्स की काफी मदद करते हैं।@imkuldeep18 Indeed it is! 🤩 https://t.co/MO3DrJFZ1E— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 3, 2020डेविड हसी ने इसके अलावा टॉम बैंटन की तुलना पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन से की। उन्होंने कहा,टॉम बैंटन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो केविन पीटरसन के नए वर्जन हैं या हम कह सकते हैं कि उनसे बेहतर हैं।टॉम बैंटन ने बिग बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया थाआपको बता दें कि क्रिस लिन जैसे दिग्गज को रिलीज करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस आईपीएल सीजन की नीलामी में टॉम बैंटन को अपनी टीम में शमिल किया था। टॉम बैंटन एक जबरदस्त विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन ने बैश लीग के इस सीजन में काफी रन बनाए थे और धुंआधार पारियां खेली थी। वो इस सीजन केकेआर की तरफ से ओपनिंग जरुर करेंगे और काफी रन बना सकते हैं। टॉम बैंटन इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं और उसके बाद आईपीएल खेलने के लिए दुबई आएंगे।Another day, another @tbanton18 reverse sweep 💥Live clips: https://t.co/w2Hf8Th8EH#ENGvPAK pic.twitter.com/lVc0oGfOyI— England Cricket (@englandcricket) September 1, 2020ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने बताया कि मुंबई इंडियंस को किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहिए