#2 देवदत्त पडीक्कल (244)
युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने आईपीएल में खेलने से पहले घरेलू टूर्नामेंटों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, इस वजह से आईपीएल के इस सीजन सभी की नजरे इस खिलाड़ी पर थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले इस खिलाडी पर विराट ने भरोसा जताया और पहले ही मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला। पडीक्कल ने अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन को निराश नहीं किया और उन्होंने आरसीबी के लिए कई शानदार पारियां खेली। पडीक्कल ने इस सीजन के 12 मैचों में 417 रन बनाये और इनमे से 244 रन पावरप्ले के दौरान बनाये हैं।
#1 केएल राहुल (257)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल इस साल अपनी टीम के अभी तक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। हालाँकि टीम पहले दौर में उतना खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी लेकिन पिछले कुछ मैचों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप की टीमों को हराया है। राहुल इस सीजन ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाये हुए हैं , उन्होंने टूर्नामेंट में 595 रन बनाये हैं और इनमे से 257 रन पावरप्ले के दौरान बटोरे हैं।