इस बार के आईपीएल (IPL) का आयोजन काफी अटकलों के बाद यूएई में सफलतापूर्वक हुआ।आईपीएल के इस सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस रही। मुंबई ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 5 विकेट से हराया। इस तरह मुंबई ने आईपीएल का पांचवा ख़िताब जीता। मुंबई की टीम पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त लय में दिखी और टीम शुरू से ही ख़िताब की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं थी।
आईपीएल 2020 में बल्लेबाजों के द्वारा कई जबरदस्त पारियां देखने को मिली। हालाँकि इनमे से कुछ पारियां टीम की जीत में आयी और कुछ टीम की हार में। जब कोई बल्लेबाज शानदार पारी खेलता है और उसके साथी खिलाड़ी भी उसका सहयोग करते हैं तो टीम को मैच जीतने में आसानी होती है। हालाँकि ऐसा हर बार नहीं होता है कई बार बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम मैच जीतने में नाकाम रहती है। इस सीजन भी हमें बल्लेबाजों के द्वारा कई ऐसी पारियां देखने को मिली जो टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हुयी।
यह भी पढ़ें : 2 खिलाड़ी जिन्होंने IPL 2020 में 200 रन बनाये और 10 विकेट लिए
इस आर्टिकल के माध्यम से हम इस सीजन बल्लेबाजों के द्वारा खेली गयी उन 4 पारियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं ,जो टीम को जीत नहीं दिला पाईं :
#4 क्रिस गेल (99), बनाम राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के इस सीजन में दिग्गज क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शुरूआती मैचों में बाहर बैठने के बाद मौका मिला था। गेल ने इस सीजन ओपनिंग की बजाय नंबर 3 पर बल्लेबाजी और इस क्रम पर भी वो शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। गेल की इस सीजन की श्रेष्ठ पारी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आयी। गेल ने 63 गेंदों पर 99 रन बनाये थे और वो पारी के आखिरी ओवर में आर्चर की गेंद पर आउट हो गए थे। गेल की शानदार पारी की बदौलत भी पंजाब को हार मिली और राजस्थान की टीम ने मैच आसानी से जीता।
#3 ईशान किशन (99) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इस सीजन ईशान किशन के द्वारा खेली गयी 99 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। आरसीबी के द्वारा दिए गए 201 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने जल्दी ही 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद युवा किशन और पोलार्ड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और मैच को सुपर ओवर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई । किशन ने अपनी 99 रनों की पारी में 9 छक्के जड़े थे। हालाँकि सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस की टीम को हार मिली थी।
#2 शिखर धवन (106*) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर आईपीएल के इतिहास में लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। धवन ने पंजाब के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 106 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में धवन ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे। धवन की शतकीय पारी के बावजूद दिल्ली 20 ओवर में मात्र 164 रन ही बना पायी। जवाब में निकोलस पूरन के शानदार अर्धशतक की मदद से पंजाब ने यह मैच जीत लिया।
#1 मयंक अग्रवाल (106) बनाम राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के इस सीजन में मयंक अग्रवाल ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया। अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की लाजवाब पारी खेली। अग्रवाल ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 7 छक्के जड़े। अग्रवाल की इस पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 223 रन बनाये। जवाब में सैमसन के अर्धशतक और राहुल तेवतिया की करिश्माई पारी की बदौलत राजस्थान ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। इस तरह मयंक की शतकीय पारी टीम की हार में आयी।