IPL 2020 में अभी तक खेले गए 12 मुकाबलों में सभी टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली है और साथ दो शानदार सुपर ओवर मुकाबले भी देखने को मिले। इस सीजन की अभी तक की बात की जाए तो 5 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है। सितंबर महीने में इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया और आगामी माह में भी इन खिलाड़ियों पर क्रिकेट प्रेमियों की नजर बनी रहे।
केएल राहुल- किंग्स XI पंजाब
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अभी तक खेले गए तीनों मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। बैंगलोर के खिलाफ मिली जीत में उन्होंने ताबड़तोड़ 132 रनों की नाबाद पारी खेली। इस सीजन में उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं । 3 मैचों में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 222 रन बना लिए हैं।
कगिसो रबाडा- दिल्ली कैपिटल्स
इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने 2 लगातार जीत के साथ टूर्नामेंट का बेहतरीन आगाज़ किया है। दिल्ली की जीत का श्रेय उनकी बेहतरीन गेंदबाजी को जाता है, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का रहा है। रबाडा ने अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में 7 विकेट अपने नाम किये हैं साथ ही पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में उन्होंने टीम को जीत भी दिलाई थी।
मयंक अग्रवाल- किंग्स XI पंजाब
पंजाब के कप्तान केएल राहुल के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने वाले मयंक अग्रवाल ने भी इस सीजन तबाड़तोड़ बल्लेबाजी के नज़ारे दिखाए हैं। दिल्ली के खिलाफ 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी और राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर उन्होंने यह साबित किया कि इस आईपीएल में अपना अलग अंदाज़ दिखाने आयें हैं।
संजू सैमसन- राजस्थान रॉयल्स
शारजाह में संजू नामक तूफ़ान ने पहले चेन्नई और फिर पंजाब को उड़ा कर रख दिया। आईपीएल 2020 में संजू सैमसन एक ख़ास मिशन पर निकले हैं, उन्होंने पहले दो मुकाबलों में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।
राहुल तेवतिया- राजस्थान रॉयल्स
कहते है जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए भले ही आपका दिन हो या नहीं, ऐसा ही कुछ राहुल तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ करके दिखाया। उनकी इस चमत्कारिक पारी ने उनके करियर को एक नई दिशा दे दी है साथ ही उन्होंने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ गेंदबाजी से लाजवाब प्रदर्शन किया था।