कगिसो रबाडा- दिल्ली कैपिटल्स
इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने 2 लगातार जीत के साथ टूर्नामेंट का बेहतरीन आगाज़ किया है। दिल्ली की जीत का श्रेय उनकी बेहतरीन गेंदबाजी को जाता है, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का रहा है। रबाडा ने अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में 7 विकेट अपने नाम किये हैं साथ ही पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में उन्होंने टीम को जीत भी दिलाई थी।
मयंक अग्रवाल- किंग्स XI पंजाब
पंजाब के कप्तान केएल राहुल के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने वाले मयंक अग्रवाल ने भी इस सीजन तबाड़तोड़ बल्लेबाजी के नज़ारे दिखाए हैं। दिल्ली के खिलाफ 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी और राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर उन्होंने यह साबित किया कि इस आईपीएल में अपना अलग अंदाज़ दिखाने आयें हैं।
Edited by निशांत द्रविड़