रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अबू-धाबी में खेले गए IPL 2020 के अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराते हुए इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। आरसीबी की टीम की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है और अब वो अंक तालिका में 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154-6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आरसीबी ने आखिरी ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बैंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली (72*) और देवदत्त पडीक्कल (63) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
पहले तीन मैचों में जबरदस्त तरीकों से फ्लॉप होने वाले विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की और शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं:
(विराट कोहली अपने हेटर्स को जो उन्हें पहले कुछ मैचों के बाद ट्रोल कर रहे थे। आपके साथ एक प्रैंक हुआ है, वो देखिए कैमरा और मुस्करा दीजिए।)
(विराट कोहली सोलिड नजर आए, उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ फ्रंटफुट पर कमिट नहीं किया)
(मैंने विराट कोहली को पिछले 8 सालों से आउट ऑफ फॉर्म नहीं देखा है, जोकि काफी हैरान करने वाला है। पडीक्कल बहुत अच्छे लगे खेलते हुए और साथ में खेलते हुए देखना होगा कि कौन ज्यादा बड़े शॉट खेल सकते हैं।)
(यह आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण जीत है, वैल्यूएबल पॉइंट्स के अलावा उन्होंने अपना रनरेट में सुधार किया और साथ ही में विराट कोहली की फॉर्म में वापसी)
(2020 सही में अजीब साल है। IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले स्थान पर हैं और चेन्नई सुपर किंग्स आखिरी स्थान पर हैं।)
(फॉर्म टेम्परेरी है, लेकिन क्लास हमेशा रहती है विराट कोहली। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज काफी अच्छा लग रहा, लेकिन अभी थोड़ा इंतजार करना चाहिए।)
(किंग कोहली से रन को ज्यादा दूर नहीं रख सकते। यह बस वक्त की बात थी जब वो करें जिसमें वो बेस्ट हैं। एक बार फिर देवदत्त पडीक्कल को देखकर अच्छा लगा और उनको देखते हुए युवी की याद आई। युवराज सिंह क्या आपको भी आपकी बल्लेबाजी की याद दिलाते हैं?)