शारजाह में खेले गए IPL 2020 के अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 34 रनों से हराते हुए इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की और वो 6 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गए हैं। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी और अंत में हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और किरोन पोलार्ड की महत्वपूर्ण पारियों के दम पर उन्होंने 208-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 174-7 का स्कोर ही बना पाई। यह भी पढ़ें: IPL 2020 में सबसे ज्यादा रन (Orange Cap) बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्टइस मैच में मुंबई ने हर विभाग में सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ दिया। मुंबई इंडियंस की जबरदस्त जीत के बाद काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। आइए नजर डालते हैं IPL 2020 में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद किसने क्या कहा:(मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैच को जीता। डिफेंड करते हुए काफी ज्यादा प्रभावित किया, क्योंकि एक समय एसआरएच काफी अच्छी स्थिति में थी। हैदराबाद की बल्लेबाजी में गहराई की कमी थी।)Solid all round performance by #MI to win the game. Particularly impressive in defending score as #SRH at one stage looked on course to get 200-plus. Lack of depth in #SRH batting and bowling showed up— Cricketwallah (@cricketwallah) October 4, 2020(समद ने काफी प्रभावित किया है। उनके पास काबिलियत है और उन्हें सही से इस्तेमाल किया गया, वो स्टार बन सकते हैं। ऐसा ही कुछ नटराजन के बारे में कह सकते हैं। )Samad is impressive. He’s got skills, if nurtured, that can make him into a star. Same can be said about Natarajan. Stories that enrich our sport. More power to them and the ones who dared to dream 😇🙌 #IPL2020 #ThankYouIPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 4, 2020(मुंबई इंडियंस का जबरदस्त प्रदर्शन। सनराइजर्स हैदराबाद को अपने मध्यक्रम की दिक्कत को ठीक करते हुए मजबूत रूप से वापसी करनी होगी। डेविड वॉर्नर ने काफी प्रयास किया, लेकिन जेम्स पैटिंसन और ट्रेंट बोल्ट ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी करके दिखाई।)Excellent performance by @mipaltan & the win takes them to the 3rd position! @SunRisers needs to fix the issues in their middle-order to come back strongly! @davidwarner31 tried his best but both @_jamespattinson & #TrentBoult bowled exceedingly well. Big win for #MI!#IPL2020— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) October 4, 2020(हमने मुंबई इंडियंस का जबरदस्त प्रदर्शन देखा। हर एक खिलाड़ी अच्छा कर रहा है और क्विंटन डी कॉक के रन से और किरोन पोलार्ड की गेंदबाजी से टीम को काफी मजबूती मिली होगी।)We have just seen @mipaltan show off their depth. Every player is pulling his weight in the team and they will be particularly happy with the runs from Quinton de Kock and the overs they got out of Kieron Pollard.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 4, 2020(मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शारजाह में सिर्फ 174 रन दिए, जब हर टीम ने 200+ रन दिए हैं। इसी वजह से वो डिफेंडिंग चैंपियंस हैं। शानदार प्रदर्शन मुंबई इंडियंस)Mumbai Indians bowlers conceded just 174 runs in Sharjah when all the other 7 innings has produced 200+. This is why they are the defending champions, well done - MI.— Johns. (@CricCrazyJohns) October 4, 2020(क्या शानदार मैच। अंत में मुंबई इंडियंस ने 34 रनों से इस मैच को जीत लिया। इशान किशन का बेहतरीन कैच और गेम चेंजर मुंबई इंडियंस एक बार फिर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर हैं। What a match. At last @mipaltan is win by 34 runs and great catch by @ishankishan51 and game changer #MumbaiIndians again top of the table.. pic.twitter.com/P6pNbPXwdx— Shipra💙MI (@ShipraGhosh26) October 4, 2020#SRHvsMIKahan Pade Ho Chakkar Mein Koi Nahin Hai Takkar Mein 🥱, Great Win For #MumbaiIndians ,That's What We Call a Team Effort. pic.twitter.com/WpkwBuxKbV— अनुrag 🍒 (@believersays_) October 4, 2020यह भी पढ़ें: IPL 2020, 17वां मैच - मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया