किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान वीरेंदर सहवाग ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद वीरेंदर सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन इस वक्त किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कर रही है उसे देखते हुए प्वॉइंट्स टेबल में उन्हें आखिरी पायदान पर ही रहना चाहिए।
वीरेंदर सहवाग ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की हार का एनालिसिस किया। उन्होंने कहा कि पंजाब की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी गेंदबाजी है और टीमें इसका पूरा फायदा उठाती हैं। सहवाग ने कहा,
179 का स्कोर कम है लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी कभी-कभी उनकी ही दुश्मन बन जाती है और विरोधी टीमें इसका पूरा फायदा उठाती हैं। कल क्रिस जॉर्डन का बर्थडे था और एडवांस में उन्होंने रिटर्न गिफ्ट अपनी टीम को दे दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 विकेटों से मैच जीता और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस हार के साथ आखिरी पायदान पर चली गई जो उनके लिए सही स्थान है। इस आईपीएल सीजन ये पहली बार है जब दुबई में पहले बैटिंग करने वाली टीम को हार मिली है और ये काम केवल किंग्स इलेवन पंजाब ही कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ओपनिंग भी की और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की
किंग्स इलेवन पंजाब को 5 में से 4 मैचों में हार मिली है
आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी तक 5 में से 4 मुकाबले हार चुकी है और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। किंग्स इलेवन पंजाब लगातार कई मुकाबले हार चुकी है और उनकी टीम का कॉम्बिनेशन हर मुकाबले में काफी कमजोर नजर आता है।
अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए विदेशी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन बिल्कुल भी नहीं किया है। शेल्डन कॉट्रेल और क्रिस जॉर्डन जैसे विदेशी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं और डेथ ओवरों में रन लुटाने के मामले में पंजाब की टीम काफी आगे रही है। यही वजह है कि विशाल स्कोर बनाने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें: 5 ऐसे बल्लेबाज जिनका प्रदर्शन करियर के ढलान पर आते-आते अच्छा नहीं रहा