इस साल आईपीएल (IPL) का चौदहवां संस्करण जारी है और इस सीजन के सभी मैच 6 अलग स्थानों पर खेले जाएंगे। पहले चरण में टीमों ने मुंबई और चेन्नई में मैच खेले। मुंबई की पिच ज्यादातर मौकों में गेंदबाजों के लिए मददगार नहीं रही और यहां पर बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। संजू सैमसन ने मुंबई में ही अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जमाया था। इस मैदान पर बड़े स्कोर वाले मैच देखने को मिले। हालांकि इसके ठीक विपरीत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीमों के लिए 150 रन बनाना भी मुश्किल पड़ रहा था। इस मैदान पर एकमात्र 200 से ज्यादा का स्कोर आरसीबी ने बनाया था।
यह भी पढ़ें : 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने का कारनामा किया
चेन्नई की धीमी पिच गेंदबाजों के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हुयी। आईपीएल मैचों में बल्लेबाजों का खेल माना जाता है लेकिन इस मैदान इस सीजन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। हालांकि इन सबके बावजूद इस सीजन कुछ ऐसे भी बल्लेबाज रहे, जिन्होंने चेन्नई की धीमी पिचों पर जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजायरा किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने चेन्नई में इस आईपीएल सर्वाधिक रन बनाये हैं।
5 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2021 में चेन्नई में अच्छा प्रदर्शन किया
#5 सूर्यकुमार यादव (154)
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार का इस सीजन भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस बल्लेबाज ने इस सीजन कई महत्वपूर्ण छोटी पारियां खेली और अपनी टीम को मुश्किल से निकाला है। इस बल्लेबाज ने चेन्नई की धीमी परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालते हुए रन बनाये हैं। सूर्यकुमार ने इस सीजन चेन्नई में 5 मैचों में 154 रन बनाये हैं और उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी आई है।
#4 नितीश राणा (155)
इस आईपीएल सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करते हुए नितीश राणा ने पहले ही मैच में शानदर बल्लेबाजी की थी। सीजन के पहले ही मैच में राणा ने 56 गेंदों में 80 रन बनाये थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। राणा ने चेन्नई के मैदान में इस सीजन 3 मैचों में 155 रन बनाये हैं और इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
#3 ग्लेन मैक्सवेल (176)
पिछले सीजन बहुत ही खराब प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल से इस सीजन शायद ही उनकी टीम आरसीबी के अलावा किसी ने भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की होगी। इस खिलाड़ी ने इस सीजन चेन्नई में खेले गए आरसीबी के शुरूआती मैचों में अपनी टीम के लिए बल्ले से जबरदस्त योगदान दिया। मैक्सवेल ने चेन्नई में खेले गए इस सीजन के 3 मैचों में 176 रन बनाये हैं। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल आक्रामक अंदाज में गेंदबाजों की खबर लेते हुए दिखे।
#2 रोहित शर्मा (201)
रोहित शर्मा इस आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अपने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देते हुए नजर आये हैं। रोहित चेन्नई की मुश्किल पिच पर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने काम बखूबी करते हुए नजर आये हैं। रोहित ने इस सीजन कोई विस्फोटक पारी तो नहीं खेली लेकिन उन्होंने संभलकर खेलते हुए महत्वपूर्ण रन बनाये हैं। रोहित ने इस सीजन चेन्नई में खेले 5 मैचों में 201 रन बनाये हैं और वह इस सीजन इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
#1 जॉनी बेयरस्टो (211)
आईपीएल के इस सीजन चेन्नई के मैदान में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने के मामले में बतौर बल्लेबाज सनराइज़र्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो सबसे आगे हैं। बेयरस्टो ने अपनी टीम के लिए मध्यक्रम और बतौर ओपनर खेलते हुए अहम पारियां खेली। बेयरस्टो ने इस सीजन 5 मैचों में 52.75 की औसत से 211 रन बनाये हैं। इस दौरान इनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली।