पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) से नंबर 4 पर बैटिंग कराना सही नहीं है और उनकी जगह इशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिलना चाहिए।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 26 गेंद पर 39 रन बनाए थे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने इशान किशन को बाहर करके नाथन कूल्टर नाइल को टीम में शामिल किया और अपनी गेंदबाजी मजबूत की।
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ भविष्य में सीएसके के कप्तान बन सकते हैं, वीरेंदर सहवाग का बयान
आकाश चोपड़ा ने क्रुणाल पांड्या के चौथे नंबर पर बैटिंग करने को लेकर दी प्रतिक्रिया
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि इशान किशन नंबर 4 के लिए ज्यादा सही बल्लेबाज हैं।
उन्होंने कहा "ये काफी दिलचस्प है कि पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने इशान किशन को ड्रॉप कर दिया था। उनके पास पर्याप्त गेंदबाज थे लेकिन क्रुणाल पांड्या का चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना व्यक्तिगत तौर पर मुझे पसंद नहीं है। ऐसा नहीं है कि क्रुणाल पांड्या मुझे अच्छे नहीं लगते हैं लेकिन अगर चौथे नंबर की बात हो तो उनसे बेहतर इशान किशन उस पोजिशन पर हैं।"
आईपीएल 2021 में आज का मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है। शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा जिसका इंतजार हर फैंस को बेसब्री से रहता है। शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा जिसका इंतजार हर फैंस को बेसब्री से रहता है। सीएसके जिस तरह से इस सीजन खेल रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो मुंबई इंडियंस को मात दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: हरप्रीत बरार ने एबी डीविलियर्स के विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या प्लानिंग थी