क्रिस गेल की IPL 2021 से गैरमौजूदगी का पंजाब किंग्‍स पर क्‍या असर पड़ेगा? पूर्व क्रिकेटर ने बताया

क्रिस गेल ने बायो-बबल की थकान के कारण शेष आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस लिया
क्रिस गेल ने बायो-बबल की थकान के कारण शेष आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस लिया

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बीच टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। गेल शेष आईपीएल में नहीं खेलेंगे। गेल ने बबल की थकान के कारण अपना नाम वापस लिया है।

गेल चाहते हैं कि टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) से पहले वह बबल लाइफ से ब्रेक लेना चाहते हैं।

आकाश चोपड़ा ने केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्‍स के मैच का विश्‍लेषण करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'यह रोचक है क्‍योंकि गेल वहां नहीं होंगे। उन्‍होंने कहा कि वो जा रहे हैं। गेल के नहीं रहने के कारण पंजाब किंग्‍स का क्‍या होगा? विदेशी खिलाड़‍ियों में आप चाहे तो फेबियन एलेन और क्रिस जॉर्डन में से किसी एक को चुन सकते हैं। आप जिसको चाहे उसे खिलाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।'

आकाश चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि पंजाब किंग्‍स के पास कोई विदेशी बल्‍लेबाज नहीं है, जो बेंच पर बैठा हो और जो टीम में है, वो खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं।

चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया, 'आप क्‍या कर सकते हो। आपको गेल की जगह किसी को खिलाना होगा। मैं इस टीम के लिए महसूस कर रहा हूं। आप लोग क्‍या कर रहे हो। निकोलस पूरन रन नहीं बना रहे हैं। गेल चले गए। आपके पास मार्करम हैं, इसके अलावा इस टीम में कोई और नहीं बाहर बैठा है।'

आकाश चोपड़ा ने साथ ही कहा कि पंजाब किंग्‍स चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में गेंदबाज या गेंदबाजी ऑलराउंडर को खिला सके। चोपड़ा ने समझाया, 'आपके पास फेबियन एलेन, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन है। मगर बल्‍लेबाज नहीं है। मलान आए नहीं और उनकी जगह मार्करम है। अब कोई बचा नहीं, तो आप किसको खिलाओगे?'

पंजाब किंग्‍स को गेल की जगह अगर विदेशी बल्‍लेबाज ऑलराउंडर को आजमाना है, तो मोइजेस हेनरिक्‍स को आजमा सकते हैं।

आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्‍स को दी अहम सलाह

आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्‍स को अहम सलाह दी है कि वो चाहे तो सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़‍ियों के साथ मैदान संभाल सकती है।

चोपड़ा ने कहा, 'अगर मयंक फिट है, तो शानदार बात है। आप ऐसे में उसके साथ ओपनिंग कर सकते हैं। आपने आखिरी मैच मंदीप सिंह के साथ खेला, आप इस मैच में भी उसे खिला सकते हो। मयंक आ जाएं या फिर आप तीन विदेशी खिलाड़‍ियों के साथ उतर सकते हैं। एक और विकल्‍प है कि आप शाहरुख खान को मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी का मौका दें।'

पंजाब किंग्‍स को उम्‍मीद होगी कि मयंक अग्रवाल फिट हो जाएं और केकेआर के खिलाफ मैच के लिए उपलब्‍ध रहे। केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली टीम को प्‍लेऑफ में पहुंचना है तो अपने अपने शेष तीनों मैच जीतने होंगे।

Quick Links