भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम में 2018 के सीजन में बल्लेबाज के तौर पर शामिल हुए थे। दो सीजन के बाद अश्विन के जाने पर केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई। राहुल की कप्तानी पंजाब किंग्स को अभी तक कोई खास सफलता अर्जित नहीं की है और मौजूदा आईपीएल (IPL 2021) सीजन में भी पंजाब की प्लेऑफ की राह मुश्किल नजर आ रही है। विराट कोहली के टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने पर कई लोगों ने केएल राहुल को अगला टी20 कप्तान बनाने की सलाह दी है। इस मुद्दे को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा की राय अलग है और उनका मानना है कि केएल राहुल के अंदर भारत का अगला कप्तान बनने के लिए "नेतृत्व गुणों" का अभाव है।
जडेजा का मानना है कि केएल राहुल ने पिछले 2 वर्षों में ऐसा कोई खास काम नहीं किया है जो उनकी कप्तानी की क्षमता को प्रदर्शित करे। क्रिकबज पर केएल राहुल के बारे में चर्चा करते हुए जडेजा ने कहा,
यदि आप केएल राहुल को देखें, पिछले 2 सालों से इस टीम के कप्तान हैं, मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ वह एक 'लीडर'हैं। जब कभी यह टीम अच्छे दौर या बुरे दौर से गुजरती है तो हम कभी उनकी तरफ नहीं देखते। आज जो टीम खेल रही है, जो बदलाव किए गए हैं, क्या आपको लगता है कि यह बदलाव केएल राहुल ने किए हैं? कोई इसलिए भारत का कप्तान बन जाता है क्योंकि उसकी धारणा होती है कि उसे कप्तान होना चाहिए। मैंने केएल राहुल में अब तक ऐसा नहीं देखा है क्योंकि वह बहुत मृदुभाषी हैं और हर चीज में तालमेल बिठाते हैं। यदि वह एक दिन कप्तान बन जाता है, तो यह निश्चित है कि वह सबसे लंबे समय तक टिकेगा क्योंकि हर चीज में तालमेल बिठा लेना वाला व्यक्ति उस स्थिति में अधिक समय तक रह सकता है।
केएल राहुल करेंगे आरसीबी में वापसी - डेल स्टेन
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से खास बातचीत में डेल स्टेन ने आरसीबी की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अगर आरसीबी लॉन्ग टर्म के लिए किसी को कप्तान बनाना चाहती है तो फिर उन्हें खुद के बॉर्डर के अंदर ही देखना चाहिए। मुझे जो नाम लगता है वो आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी के एल राहुल हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अगले साल के ऑक्शन में वो आरसीबी टीम में वापसी करेंगे और वो कप्तानी कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि एबी डीविलियर्स को कप्तान बनाना सही होगा। वो एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन इस वक्त उनका करियर समापन की तरफ बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि वो एक बेहतरीन लीडर हैं।