चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2021 फाइनल मुकाबले में दिग्गज ऑलराउंडर की केकेआर टीम में हो सकती है वापसी

Nitesh
केकेआर टीम (Photo Credit - IPLT20)
केकेआर टीम (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) की केकेआर टीम में वापसी हो सकती है। केकेआर टीम के मेंटर डेविड हसी ने इस बात के संकेत दिए हैं।

आंद्रे रसेल पिछले कुछ समय से इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से वो कई मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि डेविड हसी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम फाइनल मुकाबले में रसेल की वापसी हो सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा "रसेल दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले गेंदबाजी कर रहे थे और शायद वो सेटअप का हिस्सा हों।"

केकेआर ने दिल्ली को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने शारजाह में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेटों से हरा दिया। इसके साथ ही कोलकाता ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2021 का पहला चरण उतना अच्छा नहीं था और टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। हालांकि यूएई में हुए दूसरे फेज में टीम ने ना केवल जबरदस्त तरीके से वापसी की बल्कि फाइनल में भी जगह बनाई।

कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना अब फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ होगा। केकेआर के पास अब तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका है। इससे पहले दो बार वो ये कारनामा कर चुके हैं। 2012 और 2014 में उन्होंने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

हालांकि दूसरी तरफ अगर चेन्नई सुपर किंग्स को देखें तो उन्होंने भी दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है और दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now