राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने फ्रेंचाइजी की काफी तारीफ की है। मिलर ने कहा है कि सभी प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट ना केवल निगेटिव आया बल्कि सबका काफी अच्छी तरह से ख्याल भी रखा गया।
बीसीसीआई ने लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से आईपीएल को स्थगित कर दिया। कई प्लेयर्स और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया।
डेविड मिलर ने कहा कि कई प्लेयर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद भी वो पैनिक नहीं हुए क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की टीम में बायो-बबल का उल्लंघन बिल्कुल भी नहीं हुआ था और सभी प्लेयर्स पूरी तरह से सुरक्षित थे।
ये भी पढ़ें: आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी का बयान, टी20 लीग्स में नई चीजें सीखना पैसों से ज्यादा अहमियत रखता है
जूम कॉल पर एचटी से बातचीत में डेविड मिलर ने कहा "मैं ये नहीं कहुंगा कि मैं पैनिक हुआ। मैं अभी भी बायो बबल में हूं इसका मतलब ये है कि मैं सेफ हूं। अन्य बायो-बबल में सेंध जरुर लगी और कुछ प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हम काफी भाग्यशाली रहे। हमारी टीम के सभी प्लेयर्स ना केवल निगेटिव हैं लेकिन हमारा ख्याल भी काफी अच्छी तरह से रखा गया है।"
डेविड मिलर ने IPL में खेलना सम्मान की बात बताया
डेविड मिलर ने आईपीएल में खेलने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल में खेलना किसी भी प्लेयर के लिए काफी सम्मान की बात होती है। क्योंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट है। ये ना केवल काफी चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट है बल्कि इसके फॉलोअर भी काफी ज्यादा हैं।
आपको बता दें कि डेविड मिलर काफी समय से आईपीएल में खेल रहे हैं और कई मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर को किया गया किडनैप, बाद में छोड़ा गया