IPL 2021 - डेविड वॉर्नर ने स्‍टैंड्स में बैठकर सनराइजर्स हैदराबाद का हौसला बढ़ाया

डेविड वॉर्नर ने स्‍टैंड्स में बैठकर सनराइजर्स हैदराबाद का समर्थन किया
डेविड वॉर्नर ने स्‍टैंड्स में बैठकर सनराइजर्स हैदराबाद का समर्थन किया

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले हाफ में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) खेमे में खलबली मची थी जब बीच सीजन से डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्‍तानी पद से हटाया गया था। टीम प्रबंधन ने इसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी को प्‍लेइंग XI से भी ड्रॉप कर दिया था।

Ad

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी वॉर्नर का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा तो एक बार फिर उन्‍हें टीम से बाहर कर दिया गया। दुबई में रविवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने स्‍टैंड्स में बैठकर टीम का समर्थन किया। वह टीम के साथ स्‍टेडियम के अंदर नहीं डगआउट में नहीं बैठे थे।

ध्‍यान दिला दें कि डेविड वॉर्नर अपनी फ्रेंचाइजी के पिछले दो मुकाबलों से टीम के साथ स्‍टेडियम की यात्रा नहीं कर रहे हैं। पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 25 सितंबर को वॉर्नर को प्‍लेइंग 11 से बाहर किया गया था, तब भी वह मैच के लिए स्‍टेडियम में उपस्थित नहीं थे।

Ad

उल्‍लेखनीय है कि डेविड वॉर्नर ने स्‍टैंड्स में अपनी फ्रेंचाइजी की जर्सी ही पहन रखी थी और टीम के साथियों विराट सिंह व वीर प्रताप सिंह के साथ सेल्‍फी भी पोस्‍ट की।

डेविड वॉर्नर का सनराइजर्स हैदराबाद से नाता टूटा

वॉर्नर का सनराइजर्स हैदराबाद के साथ नाता आईपीएल के 14वें सीजन में टूट गया है। पहले 6 सीजन में वॉर्नर ने सनराइजर्स के लिए खूब रन बनाए। उन्‍होंने न सिर्फ प्रत्‍येक सीजन में 500 या ज्‍यादा रन बनाए, लेकिन उन्‍होंने यह इतनी तेजी और निरंतरता के साथ बनाए कि फ्रेंचाइजी को बहुत फायदा मिला। बाकी का काम सनराइजर्स हैदराबाद के प्रतिभाशाली गेंदबाज करते थे।

इस साल वॉर्नर का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 8 मैचों में 195 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2021 के पहले हाफ में शर्मनाक प्रदर्शन रहा, जहां उसे सात मैचों में 6 शिकस्‍त मिली थी। टीम प्रबंधन ने कड़ा फैसला लेते हुए वॉर्नर को कप्‍तानी से हटाया और केन विलियमसन को यह जिम्‍मेदारी सौंपी।

हालांकि, वॉर्नर को बाहर करने का एसआरएच को कोई फायदा नहीं मिला और उसने सीजन की 10वीं शिकस्‍त झेली। केकेआर ने 115 रन का लक्ष्‍य आखिरी ओवर में हासिल किया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications