IPL 2021 - "यूएई लेग शुरू होने से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि केकेआर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी"

कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit - IPLT20)
कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आईपीएल (IPL) प्लेऑफ में पहुंचने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि यूएई लेग की शुरूआत होने से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि केकेआर की टीम अंतिम 4 में जगह बना लेगी।

जब कोरोना वायरस की वजह से मई में आईपीएल 2021 को स्थगित किया गया था तब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर थी। उन्होंने अपने पहले सात मैचों में से केवल दो में जीत हासिल की थी। हालांकि यूएई में शुरू हुए दूसरे लेग में केकेआर ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और कई मुकाबले जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली।

केकेआर की टीम इस वक्त लय में है - दीप दासगुप्ता

दीप दासगुप्ता ने कोलकाता नाइट राइडर्स के परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सेकेंड लेग में केकेआर ने जबरदस्त खेल दिखाया है। अब उनके पास काफी कॉन्फिडेंस आ गया है और मोमेंटम उनके साथ है। हालांकि उन्होंने आंद्रे रसेल का उपलब्ध ना होना टीम के लिए चिंता का विषय बताया।

केकेआर की टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है। सबसे बड़ा इश्यू है आंद्रे रसेल का उपलब्ध ना होना। ये देखने वाली बात होगी कि नॉकआउट्स के लिए वो उपलब्ध रहते हैं या नहीं। हालांकि इसके बावजूद केकेआर एक जबरदस्त टीम लग रही है, क्योंकि वो लय में हैं और उनका कॉन्फिडेंस हाई है। आईपीएल के यूएई लेग की शुरूआत से पहले ज्यादातर लोगों ने ये नहीं सोचा होगा कि केकेआर टॉप 4 में जगह बना सकती है। उनका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना ये दर्शाता है कि वो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने सेकेंड हाफ में जिस तरह का आक्रामक खेल दिखाया है उसमें उनके कोच ब्रेंडन मैक्कलम की झलक मिलती है। जिस तरह से मैक्कलम खुलकर खेलते थे उसी तरह केकेआर ने भी परफॉर्मेंस किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now