भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि के एल राहुल काफी प्रतिभाशाली प्लेयर हैं। उनके पास रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा टैलेंट है।
के एल राहुल ने गुरूवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 42 गेंद पर सात चौके और आठ ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत 98 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा निर्धारित 134 रनों के लक्ष्य को महज 13 ओवर में ही हासिल कर लिया।
के एल राहुल के पास सभी बल्लेबाजों से ज्यादा शॉट्स हैं - गौतम गंभीर
के एल राहुल की इस पारी से गौतम गंभीर काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने मैच के बाद ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर आप इस तरह की बल्लेबाजी कर सकते हैं तो फिर क्यों नहीं करते हैं। के एल राहुल के पास शायद रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा क्षमता है। ऐसा नहीं है कि उनकी आज की पारी के आधार पर मैं उनके लिए ऐसा कह रहा हूं। बल्कि उनके पास वास्तव में काफी टैलेंट है। भारत में किसी भी बल्लेबाज की अपेक्षा उनके पास ज्यादा शॉट्स है और ये उन्होंने करके दिखाया है।
आपको बता दें कि के एल राहुल ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए एक और बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टीम की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उन्होंने शॉन मार्श का रिकॉर्ड तोड़ा।
शॉन मार्श ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए कुल 2477 रन बनाए थे और के एल राहुल ने इस आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया है।