पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के इस सीजन के प्रदर्शन (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो आरसीबी के जबरदस्त प्रदर्शन से काफी खुश हैं और कप्तान विराट कोहली भी इससे काफी खुश होंगे।
आरसीबी का प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा। जब कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को पोस्टपोन किया गया तब आरसीबी की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर थी। टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहला मौका था जब आरसीबी ने चार मैच लगातार अपने नाम किए।
स्टार स्पोर्ट्स पर आरसीबी के परफॉर्मेंस का रिव्यू करते हुए इरफान पठान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अगर आप इस सीजन की बात करें तो विराट कोहली एक बल्लेबाज से ज्यादा कप्तान के तौर पर खुश होंगे। जिस तरह से पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और विराट कोहली और माइक हेसन का कॉम्बिनेशन कारगर रहा वो काफी शानदार रहा।
ये भी पढ़ें: "मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन IPL की वजह से लाइमलाइट में आ गया"
इरफान पठान ने ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
इरफान पठान ने ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी में खरीदने और हर्षल पटेल और डेनियल सैम्स को ट्रेड करने के फैसले को शानदार बताया। उन्होंने कहा,
वे मैक्सवेल के पीछे गए। ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग के दौरान भी उन्होंने मेहनत की थी। उन्होंने डेनियल सैम्स को भी लिया और सोचा कि अगर उन्हें बैंगलोर में खेलने का मौका मिलता है तो फिर लेफ्ट ऑर्म पेसर की वजह से वो काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। हर्षल पटेल ने जबरदस्त गेंदबाजी इस सीजन की।
आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने इस सीजन खेले गए मुकाबलों में जबरदस्त गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाए। दूसरी तरफ ग्लेन मैक्सवेल ने भी कई धुआंधार पारियां टीम के लिए खेलीं।
ये भी पढ़ें: "शिमरोन हेटमायर अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और मुझे इसकी चिंता है"