आईपीएल 2021 (IPL) में आज शाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। उन्हें 5 में से सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ पंजाब का भी परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। उनको 5 में से 2 मैचों में ही जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पिछले मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की थी।
प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो केकेआर की टीम सबसे निचले पायदान पर है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम पांचवे पायदान पर है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर का बयान, इंडिया टूर के बाद मैं क्रिकेट से नफरत करने लगा था
PBKS vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। कोलकाता ने 18 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.पिछले सीजन हुए मुकाबलों में एक - एक बार दोनों टीमों ने एक दूसरे को हराया था।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 251 रन बनाए हैं।
4. पंजाब किंग्स की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनके कप्तान के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 231 रन बनाए हैं।
5.केकेआर की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ दिग्गज स्पिनर सुनील नारेन ने 28 विकेट लिए हैं।
6. पंजाब किंग्स की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: "मोईन अली को इंग्लैंड की टी20 टीम में रेगुलर मौका नहीं मिल सकता है"