कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आईपीएल 2021 (IPL) के प्लेऑफ में क्यों पहुंची। उन्होंने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर ने कहा है कि आरसीबी के गेंदबाजों ने इस बार जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसी वजह से टीम ने आसानी के साथ अंतिम 4 में अपनी जगह बना ली।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से इस सीजन हर्षल पटेल ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अभी तक 30 विकेट चटकाए हैं और इस वक्त पर्पल कैप उनके पास ही है। उन्होंने कई मैचों में अहम मौकों पर विकेट निकाले।
गौतम गंभीर के मुताबिक हमेशा आरसीबी की बल्लेबाजी मजबूत होती थी लेकिन इस साल गेंदबाजी ने भी बल्लेबाजों का साथ दिया। यही वजह रही कि टीम इतनी सफल रही।
उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा "आरसीबी के पास बल्लेबाजी में हमेशा बड़े नाम होते थे। एबी डीविलियर्स, मैक्सवेल और विराट कोहली की वजह से उनकी गेंदबाजी को उतना महत्व नहीं मिला। इसलिए हमें केवल आरसीबी की बल्लेबाजी के बारे में ही बात नहीं करनी चाहिए बल्कि गेंदबाजी के बारे में भी चर्चा होनी चाहिए। ऐतिहासिक तौर पर उनकी बल्लेबाजी हमेशा से मजबूत रही है।"
आरसीबी के गेंदबाजों ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने आगे कहा "इस साल आरसीबी अपनी गेंदबाजी की वजह से ही 18 प्वॉइंट्स लेकर प्लेऑफ में गई। हर्षल पटेल के पास पर्पल कैप है, सिराज के पास पेस है और चहल अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। आप इन खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं।"
आपको बता दें कि हर्षल पटेल के बेहतरीन परफॉर्मेंस के अलावा युजवेंद्र चहल भी आरसीबी के लिए 16 विकेट चटका चुके हैं और मोहम्मद सिराज ने भी 9 विकेट लिए हैं।