आरसीबी-केकेआर IPL 2021 के एलिमिनेटर मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

दोनों ही टीमें जीत हासिल कर फाइनल की उम्मीदें जिन्दा रखना चाहेंगी
दोनों ही टीमें जीत हासिल कर फाइनल की उम्मीदें जिन्दा रखना चाहेंगी

केकेआर (KKR) ने दो सीजन के बाद इस बार प्लेऑफ़ में जगह बनाई है और सोमवार को एलिमिनेटर मैच में उनका मुकाबला आरसीबी (RCB) की टीम से होगा। आरसीबी की टीम ने पिछले साल भी प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी लेकिन वहां से टीम बाहर हो गई थी। केकेआर ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह हराया था, ऐसे में आरसीबी की टीम उनको हल्के में नहीं लेना चाहेगी। आरसीबी की टीम से देवदत्त पडीक्कल और ग्लेन मैक्सवेल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में श्रीकर भरत ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

केकेआर की बैटिंग की बात की जाए तो शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है। उनके अलावा कुछ मौकों पर नितीश राणा ने भी अपना बेहतर खेल दिखाया है। केकेआर के लिए बड़ा सवाल आंद्रे रसेल की फिटनेस है, अब तक इस बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। मैच के समय ही उनके बारे में कोई अपडेट सामने आएगा। गेंदबाजी में केकेआर के लिए शिवम मावी, सुनील नारेन और लोकी फर्ग्युसन ने धारादार प्रदर्शन किया है। कुछ मिलाकर देखा जाए तो दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है।

टीमें

आरसीबी: विराट कोहली देवदत्त पडीक्कल, केएस भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैन क्रिस्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

केकेआर: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल/शाकिब अल हसन, सुनील नारेन, लोकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी।

पिच और मौसम की जानकारी

शारजाह की पिच में काफी धीमापन देखा गया है और इस मैच में भी कुछ ऐसा ही होने के आसार हैं। पिछले मैच में केकेआर ने यहाँ पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए थे। ऐसा ही प्रदर्शन पहले खेलने वाली टीम को इस बार करना होगा। स्पिनरों की अहम भूमिका रहेगी और तेज गेंदबाज गति में मिश्रण कर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

RCB vs KKR मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां भी देख पाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now