IPL 2021 - 'हम अपनी गलतियों से सीखकर ही आगे बढ़ते हैं'

ऋषभ पन्त की कप्तानी इस सीजन बेहतरीन रही है (फोटो - IPL)
ऋषभ पन्त की कप्तानी इस सीजन बेहतरीन रही है (फोटो - IPL)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल (IPL) के इस सीजन में भी पिछले सीजन की तरह खेली है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को शारजाह में उन्होंने 4 विकेट से हरा दिया। इस बार दोनों मैचों में मुंबई को दिल्ली ने हराया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त ने मैच में अपनाई गई रणनीति को लेकर कुछ बातें कही हैं।

जब भी आप शारजाह में खेलते हैं तो आपको पता है कि यहाँ की विकेट अन्य वेन्यू से अलग होगी। यह कठिन मुकाबले की जीत है। हमने पावरप्ले में तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी कराने का निर्णय लिया क्योंकि यहाँ स्पिनरों के लिए गेंदबाजी बाद में आसान है। मैंने अश्विन का एक ओवर रखा था क्योंकि पोलार्ड और हार्दिक खेल रहे थे और मैं नहीं चाहता था कि वे स्पिनर को निशाना बनाए। आवेश हमारी खोज है। हम गलतियों से सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं।

दिल्ली के कप्तान ने यह भी कहा कि हमने मैच को (मैं और अय्यर) गहराई तक ले जाने के बारे में सोचा था, इसलिए वह शॉट मेरे लिए निराशाजनक था। यह स्लॉट में था, मैं इसके लिए गया था लेकिन यह बल्ले के बीच से नहीं निकला और यह खेल का एक हिस्सा और पार्सल है। आप हमेशा उन शॉट्स के लिए नहीं जा सकते हैं लेकिन किसी को पावरप्ले के दौरान जाना पड़ता है और मैंने आज यही किया।

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस की तरफ से 130 रनों का मामूली लक्ष्य मिला था लेकिन शारजाह की पिच में गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ था। तेज गेंदबाज भी गति में मिश्रण करते हुए विकेट हासिल कर रहे थे। छोटा मैदान होने के बाद भी बड़ा शॉट खेलना आसान नहीं था। अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा आवेश खान को भी 3 विकेट मिले। मुंबई इंडियंस की बैटिंग लगातार फ्लॉप रही है और इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

मुंबई इंडियंस के पास अब टूर्नामेंट में दो लीग मैच और बचे हैं। प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए मुंबई को अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, अन्यथा उनके लिए इस बार प्लेऑफ़ में जाने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now