IPL 2021 के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शारजाह में पंजाब किंग्स (BLR vs PBKS) को 6 रनों से हराया और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 164/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 158/6 का स्कोर ही बना सकी। इस हार के साथ पंजाब किंग्स का टॉप चार में पहुंचना अब लगभग असंभव है।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पंजाबा किंग्स की टीम में तीन बदलाव हुए और फेबियन एलन, नाथन एलिस और दीपक हूडा की जगह मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार और सरफ़राज़ खान को मौका मिला।
आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के किये देवदत्त पडीक्कल (38 गेंद 40) ने पहले विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली (24 गेंद 25) के साथ 68 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 55/0 था, लेकिन 10वें ओवर में मोइसेस हेनरिक्स ने लगातार दो गेंदों में कोहली और डेनियल क्रिश्चन (0) को आउट करके आरसीबी को बड़ा झटका दिया। इसके बाद 12वें ओवर में 73 के स्कोर पर उन्होंने पडीक्कल को भी चलता किया।
यहाँ से ग्लेन मैक्सवेल ने एबी डीविलियर्स (18 गेंद 23) के साथ मिलकर टीम को 15वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी निभाई। 19वें ओवर में 146 के स्कोर पर एबी डीविलियर्स रन आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 57 रनों की धुआंधार पारी खेली और आखिरी ओवर में 157 के स्कोर पर आउट हुए। शाहबाज़ अहमद (8) ने टीम को 160 के पार पहुंचाया, लेकिन 163 के स्कोर पर शमी ने लगातार दो गेंदों पर शाहबाज़ अहमद और जॉर्ज गार्टन (0) को चलता किया। हर्षल पटेल एक रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स की तरफ से मोहम्मद शमी एवं मोइसेस हेनरिक्स ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए केएल राहुल (35 गेंद 39) के साथ 91 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 49/0 था। 11वें ओवर में राहुल आउट हुए और आरसीबी को पहली सफलता मिली। 13वें ओवर में 99 के स्कोर पर निकोलस पूरन भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गये।
मयंक अग्रवाल ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पंजाब किंग्स को 13 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया। मयंक ने 42 गेंदों में 57 रन बनाये, लेकिन 16वें ओवर में 114 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। उसी ओवर में 121 के स्कोर पर चहल ने सरफ़राज़ खान को भी आउट करके टीम को चौथी सफलता दिलाई। 17वें ओवर में 127 के स्कोर पर एडेन मार्करम भी 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए।
शाहरुख़ खान ने 11 गेंदों में 16 रन बनाये, लेकिन आखिरी ओवर में उनके रन आउट होने से टीम के जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। मोइसेस हेनरिक्स 12 और हरप्रीत बरार 3 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन और जॉर्ज गार्टन एवं शाहबाज़ अहमद ने एक-एक विकेट लिया।