आईपीएल (IPL) 2021 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। वहीं शाम को दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेला जाएगा। दिन में होने वाला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स दोनों के लिए ही अहम है। एक तरफ सीएसके यह मैच जीतकर टॉप 2 में जगह पक्की कर लेगी, वहीं पंजाब यह मैच जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखने की कोशिश करेगी। इस मुकाबले के विजेता को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भविष्यवाणी करते हुए सीएसके को जीत का दावेदार बताया है।
चेन्नई की टीम ने इस सीजन अपने 13 में से 9 मैचों में जीत हासिल की है, दूसरी तरफ पंजाब निरंतर अपना अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है और टीम ने 13 में मात्र 5 मुकाबले ही जीते हैं।
दफा न्यूज़ के लिए चेन्नई और पंजाब के बीच मुकाबले के प्रीव्यू के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि चेन्नई की टीम पंजाब की तुलना में काफी मजबूत है। उन्होंने पंजाब को सुझाव दिया कि अगर केएल राहुल नंबर चार पर बल्लेबाजी करें तो शायद पंजाब की टीम इस मुकाबले में टक्कर दे सकती है।
मांजरेकर ने कहा,
चेन्नई, बल्लेबाजी में कुछ समस्या होने के बावजूद मजबूत टीम है। मुझे उम्मीद है कि चेन्नई हावी रहेगी, जब तक कि राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी नहीं करते। ऐसा करने से पंजाब का मध्यक्रम मजबूत हो सकता है और वो चेन्नई को टक्कर दे सकते हैं।
मयंक अग्रवाल के पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका
मयंक अग्रवाल ने अपना आईपीएल डेब्यू 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए किया था और अभी तक 99 आईपीएल मैचों में वो 2119 रन बना चुके हैं। चेन्नई के खिलाफ जब मैदान में उतरेंगे तो वह उन खास खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने आईपीएल में सौ मुकाबले खेले हैं। पंजाब किंग्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा,
मुझे इस रिकॉर्ड के बारे में नहीं पता था। इस तरह का माइलस्टोन बनाना शानदार है। 100 आईपीएल मैच खेलने की फीलिंग काफी शानदार है। अगर हम इस मुकाबले को जीतते हैं तो फिर ये और भी अच्छा होगा