रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जीत दिलाने वाले श्रीकर भरत (KS Bharat) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने उनसे इस रोमांचक जीत के बाद क्या कहा था।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की टीम 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के विकेट जल्दी गंवा चुकी थी। हालांकि श्रीकर भरत ने पहले एबी डीविलियर्स और फिर ग्लेन मैक्सवेल की मदद से अपनी टीम को आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दिला दी।
आरसीबी को आखिरी गेंद पर जीत के लिए छह रन चाहिए थे लेकिन आवेश खान ने एक वाइड गेंद डाल दी। अब टीम को पांच रन एक गेंद पर चाहिए थे। आवेश खान ने दबाव में आकर फुलटॉस गेंद डाल दी और श्रीकर भरत ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से सीधा छक्का लगा दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।
विराट कोहली ने मेरी काफी तारीफ की - श्रीकर भरत
आरसीबी की इस जबरदस्त जीत के बाद बैंगलोर का ड्रेसिंग रूम खुशी से उछल पड़ा। के एस भरत को मैदान में जाकर सभी खिलाड़ियों ने गले लगा लिया और सभी इस जीत से काफी खुश नजर आ रहे थे। कप्तान विराट कोहली भी इस जीत से काफी गदगद थे। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान के एस भरत ने कहा,
जब एक गेंद पर सात रन चाहिए थे तब मैं सोच रहा था कि क्या मैं बाउंड्री के ऊपर से छक्का लगा पाऊंगा। इसके बाद वाइड गेंद जब आ गई तो फिर आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत हासिल करने का मौका मिल गया। किस्मत से गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई। विराट कोहली ने मुझसे कहा कि शानदार प्रयास। ये आपके लिए एक खास मौका है और इसका लुत्फ उठाइए।