आरसीबी (RCB) के कप्तान के तौर पर अपने आखिरी मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) अंपायर के साथ बहस करते हुए देखे गए। पगबाधा आउट की एक अपील नकारे जाने के बाद विराट कोहली ने अंपायर से बहस की।
दरअसल युजवेंद्र चहल की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के खिलाफ आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने पगबाधा आउट की जोरदार अपील की। हालांकि अंपायर वीरेंदर शर्मा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने नॉट आउट करार दे दिया। कप्तान कोहली को ये बात पसंद नहीं आई और वो अंपायर से बहस करने लगे।
वहीं विराट कोहली ने चहल और विकेटकीपर श्रीकर भरत से चर्चा करने के बाद रिव्यू ले लिया और उसमें साफ दिखा कि गेंद स्टंप को हिट कर रही थी। इस तरह से अंपायर वीरेंदर शर्मा को अपना फैसला पलटना पड़ा और राहुल त्रिपाठी आउट करार दिए गए। इस फैसले के बाद आरसीबी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
विराट कोहली ने अंपायर वीरेंदर शर्मा से की बहस
ये सारी चीजें यही समाप्त नहीं हुईं। थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद विराट कोहली एक बार फिर अंपायर से बहस करते देखे गए कि उन्होंने आउट क्यों नहीं दिया था। कोहली ने गुस्से में जमीन पर गेंद फेंक दिया। स्क्वायर लेग पर खड़े क्रिस गैफ्फनी ने आकर बीच-बचाव किया। हालांकि ये बहस विराट कोहली के चेहरे पर स्माइल के साथ समाप्त हुई।
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर एक बार फिर बाहर हो गई और उनका आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। विराट कोहली का आरसीबी के कप्तान के तौर पर ये आखिरी टूर्नामेंट था और हार के साथ उनकी विदाई हुई।
आरसीबी की टीम पहले खेलते हुए सात विकेट पर सिर्फ 138 रन ही बना पाई। कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।