रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) से नंबर 3 पर बैटिंग कराने का कारण बताया। उन्होंने पाटीदार को एक जबरदस्त क्वालिटी वाला प्लेयर कहा और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने की वजह बताई।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी को शिकस्त झेलनी पड़ी। 180 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल जल्द आउट हो गए। उसके बाद रजत पाटीदार को बैटिंग करने के लिए भेजा गया। हालांकि उनकी बैटिंग काफी स्लो रही। 15वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने 30 गेंद पर सिर्फ 31 रन बनाए। तब तक जरूरी रन रेट काफी बढ़ चुका था।
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ भविष्य में सीएसके के कप्तान बन सकते हैं, वीरेंदर सहवाग का बयान
रजत पाटीदार के बैटिंग क्रम को लेकर विराट कोहली की प्रतिक्रिया
हालांकि कप्तान विराट कोहली ने पाटीदार को तीसरे नंबर पर भेजने के फैसले का सपोर्ट किया है। उन्होंने मैच के बाद कहा,
हमारी टीम का कंपोजिशन ऐसा है कि रजत पाटीदार तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं। अगर आप पिछले मुकाबले को देखें तो उन्होंने गेम को काफी अच्छी तरह से कंट्रोल किया था। हम उन्हें तीसरे नंबर पर खेलने की फ्रीडम देते हैं और कभी-कभी ये काम नहीं करता है। भले ही उनका प्रदर्शन आज अच्छा नहीं रहा लेकिन वो एक क्वालिटी प्लेयर हैं।
विराट कोहली ने ये भी कहा कि अगर टीम की शुरुआत अच्छी रहती है तो फिर ग्लेन मैक्सवेल या एबी डीविलियर्स को प्रमोट भी किया जा सकता है। रजत पाटीदार ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसके बाद आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने उन्हें खरीदा था। आरसीबी ने उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका भी दिया है। अब देखना ये है कि उनका प्रदर्शन आने वाले मुकाबलों में कैसा रहता है।
ये भी पढ़ें: केकेआर ने IPL मुकाबलों को बोरिंग बना दिया है, मैं उन्हें फास्ट फॉरवर्ड करके देखुंगा - वीरेंदर सहवाग