रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हेड कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है। बांगर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बुधवार को खले गए मैच से पहले ब्रॉडकास्टर से बातचीत की और बताया कि विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट पर कितना ज्यादा प्रभाव डालते हैं। आरसीबी के हेड कोच ने बताया कि फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की अनुपस्थिति में कोहली टीम का शानदार नेतृत्व कर रहे हैं और टीम ने अभी तक बेहतरीन क्रिकेट खेला है।
दरअसल, आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसी की पसलियों में चोट है, जिसकी वजह से वह सिर्फ एक इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते हैं। इस वजह से विराट कोहली ने पिछले कुछ मैचों से आरसीबी की कप्तानी संभाली है और उनके नेतृत्व में टीम जीत भी आ रही है।
इस मैच के शुरू होने से पहले आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए कहा, "हमने इस सीजन में अभी तक बहुत बढ़िया क्रिकेट खेला है। कुछ मैच हमारी तरफ गए और कुछ नहीं गए। जैसा कि आपने कहा हम अभी तक निरंतरता से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। अगर हमारी ये निरंतरता बरकरार रही तो इस टूर्नामेंट में वाकई काफी बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं।"
गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए आरसीबी के हेड कोच ने बताया कि उनकी टीम मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल पर काफी निर्भर है। संजय बांगर ने कहा, "हां, हम मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल पर काफी ज्यादा निर्भर हैं। वो दोनों अनुभवी हैं और टीम के लिए काफी उपयोगी हैं। दोनों मुश्किल ओवर्स डालते हैं और खासतौर पर सिराज, जो पिछले 12 महीनों से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आत्मविश्वास काफी शानदार है। हमारा फोकस हर्षल पटेल पर है। वह मुश्किल ओवर्स डालते हैं और इस सीजन में थोड़ी परेशानी में हैं।"
संजय बांगर ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ़
विराट कोहली के बारे में बात करते हुए संजय बांगर ने बताया कि वह एक अलग लेवल के खिलाड़ी हैं और सिर्फ शब्द उनके खेल को बयां नहीं कर सकते। आरसीबी के कोच ने कहा, "देखिए, विराट कोहली एक अलग लेवल के क्रिकेटर हैं। हम उनके बारे में कुछ भी कहें, वो उनके लिए काफी नहीं होगा। वह हमेशा गेम को हाई लेवल पर रखने की कोशिश करते हैं। फील्ड पर उनकी फुर्ती और टीम में जो अनुभूति वो लेकर आते हैं, वो बेहद शानदार होता है। वह हमेशा आगे बढ़कर अपने गेम को बेहतर करने के लिए तैयार रहते हैं। चाहे 20 ओवर का खेल हो, या 50 ओवर या टेस्ट क्रिकेट उनकी फुर्ति हमेशा एक जैसी होती है। वह एक टॉप-लेवल के खिलाड़ी हैं।"