IPL 2023 : विराट कोहली का एक और कीर्तिमान, डेविड वॉर्नर के बाद बनाया आईपीएल में अनोखा रिकॉर्ड

 अर्धशतकीय पारी के दौरान शाॅट खेलते कोहली
अर्धशतकीय पारी के दौरान शाॅट खेलते विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) वैसे तो जब भी मैदान पर उतरते हैं तो, कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लेते हैं। और इसी सिलसिले को बरकार रखते हुए कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 49 गेंदों में नाबाद 82 रनों की दर्शनीय पारी खेलकर कोहली ने ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि उन्होंने आईपीएल में 50+ के स्कोर का अर्धशतक भी लगा दिया। ऐसा करने वाले वो डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे और भारतीय खिलाड़ियों में पहले बल्लेबाज है। वॉर्नर ने यह कारनामा 60 बार किया है।

विराट कोहली ने रन चेस में खेली एक और बेहतरीन पारी

मुंबई इंडियंस के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी शानदार रही। कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे कोहली ने अपने कप्तान के साथ मिलकर मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। मुंबई की फील्डिंग भी शुरुआत से ही काफी लचर रही, और उनके फील्डर्स ने कोहली और डू प्लेसी को कई मौके दिए। इन मिले मौकों का फायदा दोनों ने जमकर उठाया और एक बड़ी साझेदारी कर डाली।

डू प्लेसी ने 43 गेंदों में 73 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। वहीं कोहली ने 49 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। आखिर में मैक्सवेल ने भी अपनी छमता के अनुरूप खेलते हुए 3 गेंदों पर दो छक्के लगा कर दर्शकों का दिल जीत लिया और मैच ख़त्म किया। इस तरह आरसीबी ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ ही ये आरसीबी की मुंबई इंडियंस पर पिछले 6 मैचों में पांचवीं जीत है। उनकी अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी पर मुंबई के खिलाफ 11 मैचों में तीसरी जीत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications