IPL 2023 : विराट कोहली की बड़ी उपलब्धि, बतौर ओपनर रनों के मामले में खास आंकड़ा हासिल किया 

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में शानदार अर्धशतक जमाया
विराट कोहली ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में शानदार अर्धशतक जमाया

स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नाबाद 82 रन की मैच विजयी पारी खेली। कोहली ने केवल 49 गेंदों में 6 चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए, जिसकी मदद से आरसीबी ने 22 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मैच जीता।

एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर चौके-छक्‍के की बरसात करते समय विराट कोहली ने एक विशेष उपलब्धि हासिल की। कोहली ने आईपीएल में बतौर ओपनर अपने 3000 रन पूरे किए। पता हो कि विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं।

विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आरसीबी को अगर खिताब का सूखा समाप्‍त करना है तो कोहली का फॉर्म में होना जारी है। स्‍टार बल्‍लेबाज ने आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में अपनी शानदार फॉर्म दर्शा दी है।

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। आरसीबी को विराट कोहली और कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी (73) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की।

डू प्‍लेसी और कोहली ने 89 गेंदों में 148 रन की साझेदारी की। डू प्‍लेसी ने 43 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्‍के की मदद से 73 रन बनाए। बहरहाल, विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 50वां पचास से अधिक का स्कोर भी बनाया। वो ये कमाल करने वाले भारत के पहले बल्‍लेबाज बने।

वैसे, विराट कोहली आईपीएल में पचास से अधिक के स्कोर का अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्‍लेबाज हैं। यह रिकॉर्ड दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आईपीएल में 60 बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया है। आईपीएल में सबसे ज्‍यादा पचास से अधिक के स्कोर के मामले में शिखर धवन तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान धवन ने 49 बार ऐसा किया है। आरसीबी के पूर्व बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स 43 और मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा 41 बार ऐसा कर चुके हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now