Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 अंतिम मोड़ पर आ गया है। इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। अब आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला 21 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोलकाता की टीम शानदार फॉर्म में नजर आई है। टीम के कई खिलाड़ियों ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में केकेआर के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाल कर सकते हैं।
ये 3 खिलाड़ी कोलकाता की टीम के लिए क्वालीफायर 1 में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
3. हर्षित राणा
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। पारी की शुरुआत में गेंदबाजी करना हो या अंत में, हर्षित ने दोनों समय पर गेंद से कहर बरपाया है। हर्षित ने केकेआर के लिए मौजूदा सीजन में 11 मैच खेलकर 16 विकेट अपने नाम किए हैं। दाएं हाथ का तेज गेंदबाज हैदराबाद की टीम के लिए भी खतरा साबित हो सकता है।
2. आंद्रे रसेल
केकेआर के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2024 में अब तक गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। केकेआर के लिए आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी करने वाले रसेल ने अब तक 13 मैच में 1 अर्धशतक की मदद से 222 रन बनाए हैं। वहीं, रसेल ने गेंद से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और जरूरत के वक्त हमेशा विकेट निकालकर दिया है। उन्होंने 15 विकेट झटके हैं। रसेल को बड़े मैचों का काफी अनुभव है और उनका दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी अहम होगा।
1. सुनील नरेन
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन अब तक सुनील नरेन ने किया है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए नरेन धमाकेदार शुरुआत दिलाते हैं। वहीं गेंद से भी नरेन का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने मौजूदा सीजन में खेले 13 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 461 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अब तक 15 बल्लेबाजों का शिकार किया है। नरेन का योगदान काफी अहम रहा है और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह एक गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं।