Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद शुरुआत से आक्रामक तरीके से खेलते हुए नजर आई है। अपने इसी रवैये से टीम आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है। हैदराबाद को अब 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्वालीफायर 1 का मुकाबला खेलना है।
एसआरएच की ओर से अब तक कई खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं गेम चेंजर
3. पैट कमिंस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2024 में अपनी टीम को शानदार तरीके से लीड कर रहे हैं। कप्तानी के साथ-साथ कमिंस गेंदबाजी में भी कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 13 मैच में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। वह टीम के लिए महत्वपूर्ण मौके पर विकेट झटकते हैं। ऐसे में कमिंस केकेआर के खिलाफ भी गेंद से कहर बरपा सकते हैं और अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
2. अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 में सलामी बल्लेबाज कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। खास तौर पर युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है। अभिषेक 13 मैच में 3 अर्धशतक की मदद से 467 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से मौजूदा सीजन में 41 छक्के निकल चुके हैं। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ अगर अभिषेक का बल्ला चला तो फिर हैदराबाद की राह आसान हो सकती है।
1. ट्रैविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड का बल्ला भी जमकर चला है। वह मौजूदा सीजन में अब तक कमाल की फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने अब तक 12 मैच में 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 533 रन बनाए हैं। हेड की बल्लेबाजी ने हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचाने में बहुत मदद की है। ऐसे में एक बार फिर उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी और उनका बल्ला चला तो फिर केकेआर के गेंदबाजों की हालत ख़राब हो सकती है।