IPL 2024 : 3 रिकॉर्ड जो आज SRH vs GT मुकाबले में टूट सकते हैं, भारतीय गेंदबाज इतिहास रचने से 1 विकेट दूर

3 Records Can be broken in SRH vs GT Clash (Photo: BCCI)
भुवनेश्वर कुमार 300 टी20 विकेट लेने से 1 कदम दूर (Photo: BCCI)

3 Records That Can be Break in SRH vs GT Match: आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मुकाबला एसआरएच के लिए काफी अहम है।

पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम मौजूदा समय में अंक तालिका में 12 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी और बढ़िया रनरेट हासिल करने पर उसके टॉप 2 में पहुंचने की भी उम्मीद बढ़ जाएगी। हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं।

दूसरी तरफ, गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अपने आखिरी लीग मैच को जीतकर वे अपनी साख बचाना चाहेंगे। आइये उन 3 रिकॉर्ड्स के बारे में चर्चा करें, जो SRH vs GT मुकाबले में टूट सकते हैं।

3. भुवनेश्वर कुमार इतिहास रचने से एक विकेट दूर

भवनेश्वर कुमार (PC: BCCI)
भवनेश्वर कुमार (PC: BCCI)

भुवनेश्वर कुमार की गिनती आईपीएल के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में होती है। इस मुकाबले में एक विकेट हासिल करते हुए भुवी अपने टी20 करियर में 300 विकेट के आंकड़ें को छू लेंगे और वो भारत की ओर से बतौर तेज गेंदबाज इस कारनामे को करने वाले पहले गेंदबाज बन जायेंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर अब तक खेले 282 टी20 मैचों में 299 विकेट ले चुके हैं।

2. राशिद खान आईपीएल में पूरे कर सकते हैं 150 विकेट

राशिद खान की गिनती टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है। आईपीएल में भी उनके आंकड़ें देखने लायक है। दाएं हाथ के लेग स्पिनर राशिद आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे करने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं। वह अब तक खेले 121 मैचों में 21.83 की औसत से 149 विकेट झटक चुके हैं।

1. डेविड मिलर और ऋद्धिमान साहा आईपीएल में पूरे कर सकते हैं 3000 रन

डेविड मिलर और साहा के पास आज एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका (Photo: BCCI)
डेविड मिलर और साहा के पास आज एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका (Photo: BCCI)

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। साहा को अपने आईपीएल करियर में 3000 रन पूरे करने के लिए 66 रनों की जरूर है, जबकि मिलर भी अपने आईपीएल करियर में 3 हजार रन पूरे करने के करीब हैं। मिलर को इसके लिए आज के मैच में 76 रन बनाने पड़ेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications