RCB के इस बल्लेबाज से नाखुश हुए आरोन फिंच, कहा अगर वो 4-5 गेंद रुक जाते तो फिर...

रजत पाटीदार को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - BCCI)
रजत पाटीदार को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - BCCI)

IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाज रजत पाटीदार ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वो रजत पाटीदार के शॉट सेलेक्शन से खुश नहीं हैं। आरोन फिंच के मुताबिक रजत पाटीदार अगर क्रीज पर थोड़ा रुकने की कोशिश करते और लगातार धुआंधार शॉट्स ना लगाते तो फिर स्थिति अलग हो सकती थी।

रजत पाटीदार ने केकेआर के खिलाफ मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। उन्होंने 23 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। इसी ओवर में विल जैक्स आउट हुए थे लेकिन इसके बावजूद रजत पाटीदार ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और इस चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। यहीं से मैच केकेआर की तरफ मुड़ गया।

रजत पाटीदार थोड़ा संभलकर खेल सकते थे - आरोन फिंच

आरोन फिंच ने रजत पाटीदार के शॉट सेलेक्शन की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि रजत पाटीदार को थोड़ा संभलकर खेलना चाहिए था। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान फिंच ने कहा,

रजत पाटीदार को आरसीबी के लिए 2-3 ओवर और बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हां, हमने जरुर बड़े स्कोर देखे हैं और बल्लेबाजों को आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाते देखा है लेकिन इसके पीछे एक स्ट्रैटजी होती है। आप इस तरह से विकेट नहीं फेंक सकते हैं। रजत पाटीदार को कम से कम 4 या 5 गेंद के लिए रुक जाना चाहिए था। अगले ओवर में एक बार फिर आंकलन करने के बाद उन्हें अपने शॉट्स लगाने चाहिए थे। एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों का आउट होना आप नहीं झेल सकते हैं।

आईपीएल 2024 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक तरीके से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हरा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी की टीम 221 रन ही बना सकी और उन्हें सिर्फ एक रन से मुकाबला गंवाना पड़ा। इस हार के साथ ही अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now