50 in 15 or fewer balls twice in T20 cricket : टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का धमाल हमेशा देखने को मिलता है। आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन में भी बल्लेबाजों द्वारा एक से एक नए रिकॉर्ड बनते हुए देखे जा सकते है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम टूर्नामेंट का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला अज रहा है। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेशर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 27 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज ने मात्र 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मैकगर्क ने यह कारनामा अपने टी20 करियर में दूसरी बार किया है।
जेक फ्रेशर मैकगर्क से पहले 15 या उससे कम गेंदों पर दो बार पचास रन बनाने का कारनामा वेस्टइंडीज के दो दिग्गज ऑलराउंडर्स के नाम है। आंद्रे रसेल ने अपने करियर में 2 बार 14 गेंदों पर पचास रन जड़े है तो सुनील नरेन ने भी एक बार 13 गेंदों पर और एक बार 15 गेंदों पर अर्धशतक जमाया है। इस लिस्ट में अब जेक फ्रेशर मैकगर्क का भी नाम शामिल हो गया है।
सुनील नरेन
सुनील नरेन का बल्ला इस बार आईपीएल में जमकर चल रहा है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 15 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जमाया है। आईपीएल 2017 में सुनील नरेन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 15 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी। इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में 13 गेदों पर भी अर्धशतक जमाया है। नरेन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिलिया विक्टोरियंस के लिए यह कीर्तिमान किया था।
आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल ने अपने टी20 करियर में 2 बार 15 गेंदों से कम में अर्धशतक जमाये है। लंका प्रीमियर लीग 2020 और कैरिबियाई प्रीमियर लीग 2021 में उन्होंने 14-14 गेंदों पर दो बार अर्धशतक जमाये है।
जेक फ्रेशर मैकगर्क
जेक मैकगर्क को इस आईपीएल में लुंगी एन्गीडी के स्थान पर दिल्ली टीम में शामिल किया। शुरूआती मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन जब से उन्हें बल्लेबाजी करने का अवसर मिला है, उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2024 में ही उन्होंने दो बार 15-15 गेंदों पर अर्धशतक जमाये है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़े।