IPL 2024 : जसप्रीत बुमराह को स्वीप शॉट पर लगाया छक्का, अब आशुतोष शर्मा ने कही ये बड़ी बात

आशुतोष शर्मा और जसप्रीत बुमराह (Photo - IPL)
आशुतोष शर्मा और जसप्रीत बुमराह (Photo - IPL)

Ashutosh Sharma Six : पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल मुकाबले में एक बार फिर अपनी जबरदस्त पारी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्वीप शॉट के जरिए छक्का लगाया और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आशुतोष शर्मा ने कहा कि ये उनका सपना था कि बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ स्वीप शॉट के जरिए छक्का लगाएं।

दरअसल एक समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स एकतरफा मुकाबला हारेगी लेकिन इसके बाद शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अपनी धुआंधार पारियों से मैच का रुख ही पलट दिया। शशांक ने 25 गेंद पर 41 रनों की पारी खेल टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने 28 गेंद पर 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेल टीम की उम्मीद जगा दी। हालांकि वो आखिर तक टिककर मैच नहीं जिता पाए और पंजाब को एक और बार शिकस्त का सामना करना पड़ा।

मैं इस शॉट की प्रैक्टिस लगातार कर रहा था - आशुतोष शर्मा

अपनी विस्फोटक पारी के दौरान आशुतोष शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की लो फुलटॉस गेंद पर स्वीप के जरिए छक्का लगा दिया और इनके इस शॉट को देखकर हर कोई हैरान रह गया। मैच के बाद जब आशुतोष से इस छक्के को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

ये मेरा सपना था कि मैं जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ स्वीप शॉट के जरिए छक्का लगाऊं। मैं इसकी प्रैक्टिस कर रहा था और ये वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर को छक्का लग गया।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। मुल्लानपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जवाब में आशुतोष शर्मा की विस्फोटक पारी के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन बनाकर सिमट गई।

इस हार के बाद अब पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं भी कम हो गई हैं।

Quick Links