Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, 35th Match Preview : आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीजन का पहला मुकाबला आयोजित होगा। इससे पहले दिल्ली ने अपने दो घरेलू मुकाबले विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले थे, जिसमें टीम को CSK के खिलाफ जीत जबकि KKR के खिलाफ हार मिली थी। दिल्ली ने अपने पिछले दो मुकाबलों जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अच्छी वापसी कर ली है और अंक तालिका में टीम छठे स्थान पर आ गई है। जबकि सनराइजर्स की टीम ताबड़तोड़ खेल का प्रदर्शन कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल इतिहास में दिल्ली और हैदराबाद के बीच अभी तक 23 मुकाबले खेले गए, जिसमें 11 मैच डीसी ने जीते है और 12 मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहे है। दोनों टीमों के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड बराबरी का ही रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम में पलड़ा हैदराबाद का भारी रहा है। यहाँ हुए 6 मैचों में 5 में हैदराबाद ने जीत हासिल की है तो 1 में दिल्ली को जीत मिली है।
संभावित एकादश
DC
पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेशर मैकगर्क, ऋषभ पन्त (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई हॉप, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
SRH
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
पिच और मौसम की जानकारी
अरुण जेटली स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाना है। आमतौर पर दिल्ली की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन पिछले कुछ सालों में यहाँ हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले है। इस मैदान पर आईपीएल के दौरान औसतन स्कोर 160-165 का रहा है। मौसम की बात करें तो शाम में तापमान 32 से 34 डिग्री तक रहेगा। बारिश के कोई आसार नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।