Faf du Plessis dedicate his player of the Match to Yash Dayal : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद यश दयाल की काफी तारीफ की है। यश दयाल ने आखिरी ओवर में जिस तरह से जबरदस्त गेंदबाजी करके आरसीबी को जीत दिलाई, उससे डू प्लेसी काफी ज्यादा खुश हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड यश दयाल को दे दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच गई है और इसका काफी हद तक श्रेय टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल को दिया जा रहा है। एक समय वो था, जब रिंकू सिंह ने यश दयाल के एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर केकेआर को मैच जिताया था। हालांकि इस बार यश दयाल ने आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड कर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचा दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए अहम मुकाबले में यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में 42 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्हें मैच का सबसे अहम ओवर यानि आखिरी ओवर डालने के लिए दिया गया। इस ओवर में यश दयाल को 17 रन डिफेंड करने थे। अगर सीएसके ये 17 रन बना लेती तो फिर आरसीबी मैच जीतने के बावजूद प्लेऑफ से बाहर हो जाती। उनकी पहली ही गेंद पर एम एस धोनी ने जबरदस्त छक्का लगा दिया और अब 5 गेंद पर सिर्फ 11 रन ही चाहिए थे। हालांकि यश दयाल ने हार नहीं मानी और अगली पांच गेंद एकदम सटीक डालकर आरसीबी को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
यश दयाल ने जबरदस्त गेंदबाजी की - फाफ डू प्लेसी
इस मैच में फाफ डू प्लेसी को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया लेकिन उन्होंने इसे यश दयाल को डेडिकेट कर दिया। डू प्लेसी ने कहा,
मैं इस प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड को यश दयाल को समर्पित कर रहा हूं। उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वो काफी जबरदस्त था। जो खिलाड़ी एकदम नया है, वो इसका हकदार है। मैंने उन्हें यही सलाह दी थी कि ज्यादा पेस नहीं देना है। अपनी स्किल पर भरोसा रखो और गेम को इंज्वॉय करो। इसके लिए ही आप ट्रेनिंग करते हैं। पहली गेंद पर यॉर्कर काम नहीं आई और उसके बाद उन्होंने धीमी गेंद डालने का प्लान बनाया और ये काम कर गया।