IPL 2024: धोनी और जडेजा की तूफानी पारियों पर फिरा पानी, CSK को बड़े अंतर से रौंदकर RCB ने प्लेऑफ में बनाई जगह

Photo Courtesy BCCI/IPL Website
Photo Courtesy BCCI/IPL Website

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, 68th Match Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 68वें मुकाबले में मात देते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और स्कोरबोर्ड पर 218/5 का स्कोर खड़ा किया। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई को 201 रन बनाने की जरूरत थी लेकिन मेजबान टीम के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सुपर किंग्स को 191 रनों पर रोक दिया।

आईपीएल 2024 के शुरूआती 8 मुकाबलों में बेंगलुरु ने केवल 1 में जीत हासिल और 7 मैच गंवाए थे लेकिन लगातार 6 मुकाबले जीतकर आरसीबी ने नेट रनरेट के दम पर अंतिम चार में जगह बना ली है। फाफ डू प्लेसी 54 रन, विराट कोहली 47, रजत पाटीदार 41 रन और कैमरन ग्रीन के नाबाद 38 रन की वजह से बेंगलुरु ने 218/5 का बड़ा स्कोर बनाया।

219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद ही खराब रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पारी की पहली ही गेंद पर अपना विकेट ग्लेन मैक्सवेल को दे बैठे जबकि नम्बर 3 पर बल्लेबाजी करने आये डेरिल मिचेल 4 रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे और रचिन रविन्द्र ने 66 रनों की अहम साझेदारी की। रहाणे ने 22 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाये तो विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे 15 गेंदों पर 7 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। 15 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर 129/6 था और अंतिम चार में जगह बनाने के लिए 30 गेंदों पर 72 रनों की जरूरत थी।

मिचेल सैंटनर के आउट होने के बाद एमएस धोनी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर मैच में रोमांच जगाया और अंत तक आरसीबी की धड़कने बढ़ाई रखी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 61 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की एमएस धोनी ने 13 गेंदों पर 25 रन बनाये तो रविन्द्र जडेजा 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाये और बेंगलुरु ने यह मुकाबला 27 रनों से अपने नाम कर लिया। हालांकि चेन्नई को क्वालीफाई होने के लिए 201 रनों की जरूरत थी लेकिन उस टारगेट से भी मेहमान टीम 10 रन दूर रह गई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now