Rinku Singh Praises Yash Dayal : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच गई है और इसका काफी हद तक श्रेय टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल को दिया जा रहा है। एक समय वो था, जब रिंकू सिंह ने यश दयाल के एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर केकेआर को मैच जिताया था। हालांकि इस बार यश दयाल ने आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड कर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचा दिया। उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी से रिंकू सिंह भी काफी खुश हुए हैं और उन्होंने आरसीबी गेंदबाज के लिए खास पोस्ट किया।
दरअसल आईपीएल 2023 के दौरान यश दयाल गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे। केकेआर के खिलाफ एक मैच में रिंकू सिंह ने उनके ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए थे और केकेआर को मैच जिता दिया था। इसके बाद यश दयाल को काफी ट्रोल किया गया था और गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2024 की नीलामी के दौरान आरसीबी ने यश दयाल को खरीद लिया। इसके लिए उनका मजाक भी उड़ा कि आरसीबी ने ऐसे गेंदबाज को खरीदा है जो एक ओवर में 5 छक्के खा चुका है। हालांकि आरसीबी ने यश दयाल को लगातार मौके दिए और उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया।
यश दयाल ने आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड किए
यश दयाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल के 17वें सीजन में अभी तक खेले 13 मुकाबलों में 15 विकेट प्राप्त किये हैं। उन्होंने आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए अहम मुकाबले में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में 2 विकेट झटके। उन्होंने आखिरी ओवर में एमएस धोनी और रविन्द्र जडेजा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के सामने केवल 7 रन दिए और अपनी टीम को मैच जिताया। यश दयाल की इस गेंदबाजी से रिंकू सिंह भी खुश हैं और उन्होंने यश दयाल के लिए खास पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि ये भगवान का प्लान था।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने चेन्नई को 191 रनों पर रोका और मुकाबले को 27 रन से जीतकर अंतिम 4 में जगह बना ली। यश दयाल ने इस मुकाबले में डैरिल मिचेल और एमएस धोनी का विकेट चटकाया।