IPL 2024 : जोस बटलर ने की बाबर आजम के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, धमाकेदार शतक के बाद जबरदस्त आंकड़ा आया सामने

जोस बटलर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Photo Credit - IPL)
जोस बटलर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Photo Credit - IPL)

Jos Buttler Records : राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले (KKR vs RR) में शतक लगाने के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने के मामले में बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में टॉप पर क्रिस गेल हैं लेकिन बाबर आजम के साथ जोस बटलर अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

आईपीएल 2024 का 31वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इडेन गार्डेन में खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 8 विकेट खोकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर इस जीत के हीरो रहे। वो शुरु से आखिर तक टिके रहे और टीम को मैच जिताकर ही लौटे। बटलर ने 60 गेंद पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

इसके साथ ही जोस बटलर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। अब उनके जीते हुए टी20 मुकाबलों में 8 शतक हो गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के भी जीते हुए मैचों में 8 शतक हैं और बटलर ने उनकी बराबरी कर ली है। वहीं इस मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं और इन दोनों बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। उनके 16 शतक टीम की जीत में काम आए हैं।

जोस बटलर आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी जोस बटलर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके अब कुल 7 शतक आईपीएल में हो गए हैं और पहले नंबर पर मौजूद विराट कोहली से वो एक शतक पीछे हैं। विराट कोहली अभी तक 8 शतक लगा चुके हैं। जबकि क्रिस गेल 6 शतकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

Quick Links